घातक साबित हो सकता है कोरोना का XBB वैरिएंट, एक हफ्ते में करोड़ों लोग होंगे संक्रमित

# ## International

(www.arya-tv.com)  चीन में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है, जिसमें जून के आखिर तक हर हफ्ते 6.5 करोड़ मामले देखे जा सकते हैं। चीन के नेशनल क्लीनिकल रिसर्च सेंटर फॉर रेसपिरेटरी डिजीज के निदेशक झोंग नानशान की तरफ से ये बड़ा दावा किया गया है। नानशान का दावा है कि जून तक चीन में साढ़े छह करोड़ लोग हर हफ्ते कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारी नवीनतम ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने के लिए अपने वैक्सीन स्टॉक को बढ़ाने में लगे हुए हैं।

चीनी अधिकारी कोरोनो वायरस की चल रही नई लहर का मुकाबला करने के लिए टीकों को आगे बढ़ाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। बता दें कि जून में कोविड संकरमण के चरम पर पहुंचने की उम्मीद है और एक सप्ताह में ये 65 मिलियन लोगों को संक्रमित कर सकता है। वायरस के नए एक्सबीबी संस्करण विकसित प्रतिरक्षा को दूर करने के लिए विकसित हो रहे हैं। पिछले साल अपनी जीरो कोविड पॉलिसी से चीन के अचानक प्रस्थान के बाद, वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट किया। चीन के मीडिया के अनुसार, XBB ओमिक्रोन के BA.2.75 और BJ.2 सब-वैरिएंट का ही हाइब्रिड रूप है। अप्रैल के अंत से, कोरोना वायरस वैरिएंट एक्सबीबी देश भर में मामलों में वृद्धि कर रहा है और मई के अंत तक प्रति सप्ताह 40 मिलियन संक्रमण होने की संभावना है।