लाल निशान में खुला शेयर बाजार:सेंसेक्स 147 अंक फिसलकर 61,834 पर

# ## Business

(www.arya-tv.com) आज यानी बुधवार (24 मई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 147 अंक फिसलकर 61,834 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 20 अंको की गिरावट रही, यह 18,294 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिल रही है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले कल एंटरप्राइजेज का शेयर 382 रुपए (19.55%) चढ़कर 2,338 रुपए पर बंद हुआ था। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.83 पर खुला है।

अशोक लेलैंड का मुनाफा 5 गुना बढ़ा
कॉमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने मंगलवार को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसका मुनाफा 5 गुना बढ़कर 802.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह पिछले साल समान तिमाही में यह 157.85 करोड़ रुपए था।

शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक बीती तिमाही में कंपनी की आय 33% बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल समान तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ थी। मार्च तिमाही में कंपनी का खर्च 28.17% बढ़कर 12,085.5 करोड़ रुपए हो गया।

आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियों के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे आने हैं। 24 मई को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी, ऑयल इंडिया, अशोक बिल्डकॉन, ICRA, इंडिया सीमेंट्स , इरकॉन इंटरनेशनल, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, हिताची एनर्जी इंडिया और ट्राइडेंट सहित कई कंपनियों के नतीजे आएंगे।

मंगलवार को बाजार में फ्लैट कारोबार
कल यानी मंगलवार (23 मई) को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स 0.03% या 18 अंक चढ़कर 61,980 पर बंद हुआ था। इसके 30 में से 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही। वहीं निफ्टी 0.18% या 34 अंक बढ़कर बंद हुआ था। कल अडाणी ग्रुप के सभी 10 स्टॉक्स में तेजी रही थी।