मथुरा की राह पर लखनऊ नगर निगम:धार्मिक स्थल के 100 मीटर के दायरे में मांस की दुकानें बंद होंगी

# ## UP

(www.arya-tv.com)लखनऊ में अब धार्मिक स्थल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी शख्स मांस-मछली की दुकान नहीं लगा सकेगा। इस प्रतिबंध के दायरे में कच्चे माल की बिक्री करने वालों से लेकर रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले भी शामिल हैं। इस प्रस्ताव को नगर निगम कार्यकारिणी ने गुरुवार की देर रात पास कर दिया है। मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा। इसी तरह के आदेश अभी हाल ही में मथुरा और वृंदावन में नगर निगम ने जारी किए थे।

व्यावसायिक वाहन को अब नगर निगम से लेना होगा लाइसेंस
इसके साथ ही अब हर व्यावसायिक वाहनों के लिए सालाना शुल्क लगेगा। यानी कि ई- रिक्शा, ऑटो, बस, तांगा, ट्रॉली, मिनी बस के संचालन के लिए अब नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा। कार्यकारिणी की बैठक में सफाई कर्मचारियों को मोबाइल देने के मामले में काफी बहस भी हुई। मेयर ने सभी को मोबाइल देने को कहा। लेकिन बजट को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के घाटे में चल रहे निगम प्रशासन के पास पुराने काम के भुगतान के पैसे नहीं है।

मोहन मार्केट के आवंटियों को मालिकाना हक
मोहन मार्केट की दुकान बेचने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। नगर निगम अब आवंटियों को दुकान बेचेगा। लेकिन, इसके लिए शासन से अंतिम सहमित लेनी होगी। तय हुआ है कि मूल आवंटियों को सर्किल रेट से दोगुना और खून संबंधी आवंटियों को तीन गुना रेट पर दुकान बेची जाएगी। इससे नगर निगम को कर मिलेगा और राजस्व में बढ़ोतरी होगी। व्यापारियों की मांग पर 75 साल बाद आवंटियों को मालिकाना हक मिला है।

बाजारों में तैयार होगी पीली पट्टी
अतिक्रमण के बचाव के लिए बाजारों में पीली पट्‌टी बनाई जाएगी। मेयर ने बताया कि अतिक्रमण से निपटने के लिए आलमबाग, चारबाग, चौक सहित शहर के चुनिंदा बाजारों में पीली पट्टी खींचने के निर्देश दिए हैं। पट्टी के बाहर गाड़ी खड़ी होने पर चालान होगा।

यह प्रस्ताव भी पास हुए

  • नगर नगर और जलकल के कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का होगा भुगतान।
  • वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की स्मृति में द्वार का निर्माण।
  • मार्गप्रकाश विभाग में कार्यदायी संस्था में माध्यम से तैनात अभियंताओं के वेतन में वृद्धि।
  • बस शेल्टर और ट्री गार्डों पर लगी होर्डिंग की दरों को संशोधन।

आठ वार्डों के अब नए नाम

पहले अब
विद्यावती-2 परशुराम
विद्यावती-1 माधवनगर
हैदरगंज 2 बुद्धेश्वर
फैजुल्लागंज 1 महर्षिनगर
फैजुल्लागंज 3 डॉ. केशव नगर
फैजुल्लागंज 4 पं. दीनदयाल उपाध्याय
अयोध्यादास 2 पं. राम प्रसाद बिस्मिल
जानकीपुरम प्रथम भाऊराव देवरस