मनीष गुप्ता की पत्नी ने ट्वीट, ​प​ति की मौत पर हो रही राजनीति को लेकर जताया गुस्सा

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए मनीष गुप्ता के इंसाफ की लड़ाई उनकी पत्नी मीनाक्षी ने इंटरनेट मीडिया पर भी लडऩी शुरू कर दी है। ट्विटर अकाउंट बनाकर वह दिन भर के घटनाक्रम व अपने मन की बात साझा कर रही हैं। गुरुवार को सपाइयों के हंगामे से आहत मीनाक्षी ने पति की मौत पर हो रही राजनीति पर गुस्सा जताया।

मीनाक्षी ने पति की मौत के बाद जब कार्रवाई को लेकर गोरखपुर पुलिस की ना-नुकर सुनी तो उन्होंने इंटरनेट मीडिया के रास्ते इंसाफ की लड़ाई लडऩे की ठानी। मंगलवार को उन्होंने ट्विटर अकाउंट बनाया, जिसमें 28 सितंबर की सुबह 11:37 बजे उन्होंने एक ट्वीट किया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि गोरखपुर पुलिस ने उनके पति की हत्या कर दी है। इसके बावजूद प्रशासन चुप बैठा है। इसके बाद गोरखपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को ट्विटर पर ही जवाब दिया और आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन आरोपितों को बचा रहे हैैं।

कई वीडियो भी उन्होंने ट्विटर पर अपलोड किए। गुरुवार को जब सपाइयों ने मनीष के घर के बाहर हंगामा किया तो मीनाक्षी का गुस्सा ट्विटर पर भी दिखा। सुबह 11.08 बजे उन्होंने ट्वीट किया कि मेरा निवेदन है कि मेरे पति की मौत को राजनैतिक मुद्दा न बनाओ। मैं अपने पति के लिए इंसाफ चाहती हूं बस। इस ट्वीट पर चार हजार से ज्यादा लाइक मिले, जबकि नौ सौ अधिक लोगों ने उसे रीट्वीट किया। मीनाक्षी की लड़ाई में कैसे लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके ट्विटर अकाउंट को 50 घंटे के अंदर ही ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने फालो किया।