आर्यकुल ग्रुप आॅफ काॅलेज, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, में मनाया गया वल्र्ड फार्मेसी डे

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) आर्यकुल  ग्रुप आॅफ काॅलेज  वर्ल्ड  फार्मेसी  डे पर प्रोग्राम किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में सुरक्षित रहने के लिए उपाय बताए गए। आर्यकुल काॅलेज में कार्यक्रम की शुरूआत कोविड के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए किए गए तथा वर्ल्ड  फार्मेसी डे मनाया गया। 

इस कार्यक्रम की  शुरूआत आर्यकुल  निदेशक सशक्त सिंह और फार्मेसी डिर्पामेंट के एच.ओ. डी बी.के सिंह के माध्यम से किया गया कार्यक्रम की  आरम्भ 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक की गई जिसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इसमें बच्चों ने पोस्टर प्रोग्राम आदि के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तथा बीमारियों से बचने के लिए लोगो को जागरूक भी किया इतना ही नही वर्ल्ड  फार्मेसी डे पर आर्यकुल काॅलेज की तरफ से बिजनौर निकट नटकुर एवं चंद्रवाल गांव में कैंप भी लगाया गया जिसमें लोगो को डेंगू, मलेरिया इत्यादि बीमरियों से बचाव के उपाया बताए गए एवं लोगो के अंदर एक उत्साह जाग्रत किया गया।
आपको बता दे कार्यक्रम के आगे का पडाव 24 नवम्बर को फार्मेसी विद्याथियोे के बीच डाॅ. प्रानेष और प्रियंका केषवानी की देख रेख में डिबेड काॅम्पिटिषन कराया गया जिसमें बच्चों ने बड़ चढ कर हिस्सा लिया
इसके बाद 25 नवम्बर को आर्यकुल काॅलेज द्धारा बिजनौर स्थित चंद्रवाल, नटकुर में  health international campaign की गई इसके माध्यम से  health check up प्रोग्राम किए गए इसमें लोगो को डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया।

इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 26 नवम्बर को  organization  model of presentation का आयोजन किया गया डाॅ.काषिफ और  अंशिका शुक्ला की जानकारी और नजर में विद्यार्थियों ने  working model and poster presentation  को प्रदर्शित किया गया तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए बच्चों को पुरूस्कृत किया गया।
national pharmacy week 2021 का आयोजन Aryakul college के  Director shashakt singh के द्वारा prof. Aaditya singh and HOD.Prof B.K Singh आदि की जानकारी में किया गया।

आर्यकुल काॅलेज के द्वारा लोगो को जागरूक और बीमरियों से अवगत कराया यह काॅलेज आपके स्वास्थ्य की कामना करता है।