आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस, निकाली गई रैली

# ## Education Lucknow UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया और लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने झंडा फहराकर रैली को रवाना किया। रैली में कॉलेज के सभी छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तंबाकू से लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाएं।

आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की परम्परा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए युवाओं को तंबाकू से अधिक से अधिक दूर रहने की सलाह दी। खासकर युवतियों तंबाकू से दूरी बनाकर रख​नी चाहिए। क्योंकि वह आने वाले भविष्य की जननी है।

Journalism में admission लेना हो तो Lucknow के इस Media College में ही प्रवेश लें

डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि हमें दैनिक तंबाकू और धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के संपर्क से दूर रहना चााहिए। इससे हम कई बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू, धूम्रपान, शराब का उपयोग और अन्य नशीले पदार्थों से कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आर्यकुल कॉलेज के शिक्षा विभाग बी.एड. प्रशिक्षुओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और उन्होंने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विजेता प्रतिभागियों और नुक्कड़ नाटक टीम को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा तिवारी, द्वितीय स्थान ज्योति गुप्ता एवं तृतीय स्थान सृष्टि राय और श्रेया सिंह ने प्राप्त किया।

2 वर्षीय पत्रकारिता के डिग्री कोर्स M.A. IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION (MJMC) में सीधे प्रवेश लखनऊ में

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के.सिंह, पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी.तिवारी के साथ अन्य शिक्षकगण व स्टाफ उपस्थित रहा।