आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस दिवस की शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। उसके बाद आर्यकुल कॉलेज के विद्यार्थियों ने मलेरिया से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली और स्वास्थ्य अभियान के तहत छात्र व छात्राओं ने कॉलेज कैंपस और कॉलेज के आस-पास साफ सफाई की।

मलेरिया एक गंभीर और घातक बीमारी है: डॉ. सशक्त सिंह
आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया एक घातक और गंभीर बीमारी है जिसके कारण हर साल लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मलेरिया के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने आगे कहा कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है। अगर हम अपने घरों और आस-पास साफ सफाई रखें तो इस घातक बीमारी से होने वाले दुष्प्रभावों से बच सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह ने विद्यार्थियों को मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उससे होने वाली बीमारियों व बचने के उपायों के बारे में छात्र व छात्राओं को अवगत कराया। वहीं, पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने मलेरिया से लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर आर्यकुल कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विजेता छात्र व छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निबंध  प्रतियोगिता में प्रिया मिश्रा प्रथम, पूर्णिमा शर्मा द्वितीय, रोहित गिरी व अभिजीत सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में विनीता व प्रगति प्रथम, शिवांग व शिव राज द्वितीय, राज सिंह व गौरव ने तृतीय स्थान हासिल किया और डॉ. सशक्त सिंह ने नुक्कड़ नाटक टीम को भी मेडल पहना कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दिवस के अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कक्षाओं में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहा सिंह ने किया।