आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

Lucknow

लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी ऐन्ड रिसर्च में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस साल की थीम “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” के अंतर्गत आर्यकुल महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाI इस शिविर में रक्तचाप, वजन, ऑक्सीजन स्तर, मधुमेह इत्यादि चीज़ों का चेकअप किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन कर इस शिविर की शुरूआत की। इस शिविर में फार्मेसी विभाग के छात्र शिवांग दुबे, ऋषभ पांडे, प्रत्यक्ष पटेल, शिवानी पांडे, पूर्णिमा शर्मा, पार्थ सिंह, जतिन कुमार, अमन चौधरी, उत्कर्ष त्रिपाठी, प्रवीण यादव, अनुशिका कुमारी, संजना दीक्षित ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की शारीरिक जांच की साथ ही साथ उनकी बीमारी के संबंध में उन्हें सुझाव भी दिया ताकि वह अपने शारीरिक कमियों पर ध्यान दे कर उसकी पूर्ति कर सके।

इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर होते रहना चाहिए। हमें खुद भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए, ताकी हम उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा इत्यादि जैसी बीमारियों से स्वयं को बचा सकें। हमे दैनिक आधार पर योग, ध्यान, एरोबिक्स जैसी गतिविधियां करते रहना चाहिए ताकि हमारा रक्त संचार बना रहे साथ ही साथ हमें अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ रखना चाहिए वरना हम डायरिया, वायरल बुखार, पेट का संक्रमण, पीलिया जैसी बिमारियों का शिकार हो सकते हैI हम आपको बता दे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है। यह एक अंतर-सरकारी संगठन है और आमतौर पर स्वास्थ्य मंत्रालयों के माध्यम से अपने सदस्य राज्यों के साथ मिलकर काम करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक स्वास्थ्य मामलों पर नेतृत्व प्रदान करने, स्वास्थ्य अनुसंधान एजेंडा को आकार देने, मानदंडों और मानकों को स्थापित करने, साक्ष्य-आधारित नीति विकल्पों को स्पष्ट करने, देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करने और स्वास्थ्य रुझानों की निगरानी और आकलन करने के लिए जिम्मेदार है।

भारत 12 जनवरी 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन संविधान का एक अभिन्न अंग बना था। इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी प्रियंका केशरवानी, शैक्षणिक समन्वयक स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, शिक्षक ममता पांडे, शिक्षक अंशिका शुक्ला, शिक्षक वर्तिका सिंह, शिक्षक श्वेता सिंह, शिक्षक सदब, शिक्षक निकिता गुप्ता के साथ अन्य शिक्षक गण, स्टाफ उपस्तिथ रहे।