- आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस
बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के तत्वाधान में आर्यकुल कॉलेज ऑफ फॉमेर्सी एंड रिसर्च, एजूकेशन तथा आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर फामेर्सी एंड रिसर्च विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेजे के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस, पर रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर माननीय आनंदीबेन पटेल राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया ।
आर्यकुल कॉलेज ऑफ फामेर्सी एंड रिसर्च के उपनिदेशक डॉ. आदित्य सिंह ने कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए बताया इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जो दुनिया भर के रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक दान के लिए शुक्रिया करने और रोगियों और दाताओं दोनों पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव का सम्मान करने का एक उत्कृष्ट और सामयिक अवसर है। यह निरंतर चुनौतियों का समाधान करने और ऐसे भविष्य की दिशा में प्रगति को गति देने का भी एक सामयिक अवसर है, जहां सुरक्षित रक्त जरूरतमंदों के लिए सुलभ हो।
आर्यकुल कॉलेज ऑफ फामेर्सी एंड रिसर्च के प्रोफेसर डॉ. काशिफ शकील ने पीपीटी के माध्यम से रक्त दाता के महत्व को समझाया रक्तदान एक महान कार्य है और इसका उपयोग विभिन्न चिकित्सा संबंधी स्थितियों, जैसे रक्त की कमी, एनीमिया और कैंसर समेत कई बीमारियों में इलाज के लिए किया जाता है।
फामेर्सी तथा रिसर्च विभाग के विभागाध्यक्ष बी. के. सिंह ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, अगर लोग स्वस्थ हैं तो ज्यादातर लोग रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदाता बनने के लिए कुछ बुनियादी जरूरतें पूरी करनी होती हैं। रक्तदान करने के लिए आपकी आयु 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
इस आयोजन में शिक्षा तथा प्रबंधन विभाग की उपनिदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, फामेर्सी तथा रिसर्च विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य सिंह फामेर्सी तथा रिसर्च विभाग के विभागाध्यक्ष बी. के. सिंह शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, प्रधानाचार्य प्रो. एस. सी. तिवारी, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, ममता पांडे, प्रियंका केशरवानी, आकांक्षा सैनी, दीप्ति सिंह, अनामिका ओझा, विनीता दीक्षित, दीपिका कुमारी, वर्तिका सिंह, निकिता गुप्ता, आस्था तिवारी, इंद्रदेव पांडेय, रुखसार बानो, संगीता चौहान, स्वर्णिम श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, रॉनी बिस्वास, साकिब अंसारी व अन्य शिक्षणगण व स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।