- नगर आयुक्त ने बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों से संबंधित बैठक की
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय में बाढ़ पंपिंग स्टेशनों के रखरखाव से संबंधित ठेकेदारों एवं पब्लिक फर्म द्वारा एक अहम बैठक आहूत की गई। नगर आयुक्त द्वारा आगामी एक सप्ताह के भीतर सभी 47 बाढ़ पंपिंग स्टेशनों के सम सेंट वाटर पंप चाहे वह बिजली से चलने वाले हो अथवा डीजल से उनकी सर्विसिंग सहित अन्य सभी कार्य समाप्त करने हेतु निर्देश दिया। इसके साथ-साथ बाढ़ पंपिंग स्टेशनों पर व इनके आस पास तली झाड़ सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
हार्डिंग वन, हार्डिंग टू एवं टी.जी.पी. एस. इन तीन बाढ पंपिंग स्टेशनों में पूर्व से विच्छेद विद्युत कनेक्शन को पुनः शुरू करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने का निर्देश देते हुए संयोजन तुरंत करने के आदेश दिए गए। साथ ही नगर आयुक्त ने आगामी 3 दिवसों के उपरांत प्रगति सहित पुनः एक बैठक आहूत करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त, पीके सिंह अधिशासी अभियंता बाढ़ एवं शील श्रीवास्तव सहायक अभियंता बाढ़ सहित ठेकेदार और फर्मो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।