अज्ञात 60 वर्षीय महिला का शव सई नदी में मिला

Lucknow

सरोजनीनगर ।बंथरा इलाके में रविवार की दोपहर लतीफ नगर गांव के पास से सईं नदी में एक अज्ञात साठ वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया ।लेकिन उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत का कहना है कि महिला के शरीर पर कोई जाहिरा निशान नहीं था। उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि शव नदी के रास्ते यहां बहकर आया है।

मृतका ने अपने शरीर पर लाल रंग का ब्लाउज और पीले रंग की धोती पहन रखी थी। ग्रामीणों ने भी उसके यहां बहकर आने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस महिला के शव को लेकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद पुलिस पता लगाने में जुटी है कि शव किसका है और वो यहां कैसे आया। पुलिस का कहना है कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत के बारे में ही कुछ कहा जा सकता है ।