प्रवासी मजदूरो का हाल देख कर मन बहुत व्यथित है ।
तीन दिन का उपवास रख कर उनके कल्याण के लिए इश्वर से प्रार्थना करूँगा ।
मजदूरो के हित के लिए सरकार से भी प्रार्थना करूँगा कि –
•मजदूरों को उनके गाँव सम्मानपूर्वक पहुँचाए।
•क्वाँरन्टीन अवधि बीतने पर मजदूरों को मनरेगा व अन्य श्रोतों से काम दे और कम से कम 6 हजार प्रतिमाह भुगतान करे ।
•मजदूर जो शहर लौटना चाहते हैं उनको अपना काम वापस दिलाये ।
•गाँव की सरकार बना कर गाँव को आत्म निर्भर करे ताकि 100 लोगों को गाँव में ही रोजगार मिल सके ।
•बीस गाँवों के बीच एक तकनीकी गाँव की स्थापना करे ताकि गाँव भी तकनीकी ज्ञान से सम्पन्न हो ।
निवेदन :
तीन दिन का उपवास मैं अपने निवास स्थान १/६४ विपुल खन्ड, गोमती नगर , लखनउ से १९ मई २०२० को प्रात: ९ बजे प्रारम्भ करूँगा । उपवास का समापन २२ मई २०२० को प्रात: ९ बजे होगा ।
सभी मित्रों , सहयोगियों , कार्यकर्ताओं , सम्बन्धियों व शुभेच्छुओ से अनुरोध है कि कोरोना के कारण मेरे निवास स्थान पर आने का कष्ट न करें । प्रार्थना में अपनी भागीदारी सोशल मिडिया के माध्यम से कर सकते हैं।
आपका ,
चन्द्र भूषण पान्डेय , पूर्व न्यायधीश
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत परिषद
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान स्ंगठन
नैतिक पार्टी
cbpandey47@gmail.com
M 9415002296
बंगाल की दक्षिण खाड़ी के पास चक्रवाती तूफान का एलर्ट जारी हुआ है ये कभी भी आ सकता है। 60 किमी की गति से ये चक्रवात आ रहा है।
पुलवामा में आतंक के खिलाफ सेना का बड़ा एक्शन। एलओसी के पास सेना ने 5 गांवों को खाली करवा लिया गया है। पूरे इलाके का सर्च आॅपरेशन चल रहा है। देखा जा रहा है कि यहां कोई आतंकी तो नहीं है। बहरहाल अभी तक आतंकियों के मिलने की कोई खबर नहीं है।
28
17 अप्रैल पालघर में 2 साधुओं की हत्या
25 अप्रैल को होशियारपुर में साधु पर हमला
28 बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या
अयोध्या में 16 मई को साधु पर हमला
[10:11, 18/05/2020] Suyash Mishra:
25 अप्रैल को होशियापुर में साधुओं पर हमला 28 अप्रैल में जो साधुओं की हत्या बुलंदशर आपने
नाथ संप्रदाय के संस्थापक गुरु गोरखनाथ थे। गुरु गोरखनाथ ने नाथ संप्रदाय की योग्यताओं को कसरत किया था राम जन्मभूमि पर किसने किया था
[10:14, 18/05/2020] Suyash Mishra: पहले पालघर बुलंदशहर और अब अयोध्या में
[10:14, 18/05/2020] Suyash Mishra: 25 अप्रैल को विद्यालय में छात्रों पर हमला 28 अप्रैल में जो साधु की हत्या 25 अप्रैल में शादी का हमला 16 अप्रैल