आर्य टीवी डेस्क। विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर चुटकी ली है। साध्वी ने कहा है कि चाहे नेता हो या प्रोडक्ट स्वदेशी ही अपनाएं।
स्वदेशी से भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभरेगा। साध्वी का इशारा सोनिया गांधी पर था। वह इससे पहले भी सोनिया गांधी को इटैलियन बता चुकी हैं। इतना ही नहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें इटली की महारानी कहा था।
आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी लॉकडाउन से उपजे हालात को अवसर में बदलने का मौका बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि दुनिया की मौजूदा परिस्थिति भारत के लिए एक अवसर बन सकती है, ऐसे में हमें आत्मनिर्भर बनना है। पीएम मोदी ने लोकल के लिये वोकल बनने का नारा दिया। पीएम की इस पहल का असर भी दिखाई देने लगा।
चारों तरफ एक बार फिर स्वदेशी अपनाओं की मुहिम तेज हो गई। अखबारों की मुख्य खबरों से लेकर टीवी चैनलों पर इसको लेकर डिवेट शुरू हो गई है।