लोक भारती एवं एल्डिको सौभाग्य वासियों की पहल से हरा भरा हुआ सौभाग्यम

Uncategorized

वन महोत्सव: एक विशेष पहल !! सामाजिक संस्था लोक भारती एवं एल्डिको सौभाग्य वासियों की पहल से हरा भरा हुआ सौभाग्यम, प्राकृतिक सौंदर्य में लगाए चार चांद।

Vishal Saxena

(www.arya-tv.com)जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश सरकार वन महोत्सव मना रही है एवं लोक भारती संस्था के द्वारा देशभर में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है।

वन महोत्सव के उपलक्ष में आज एल्डेको सौभाग्यं सेक्टर 9 वृंदावन योजना रायबरेली रोड में स्थित ग्रीन बेल्ट में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें फलदार पौधों के साथ औषधीय पौधे भी लगाए गए।

लगभग 140 से अधिक पौधों का पौधारोपण किया गया और पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया, पौधे लगाना जितना मठावपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण पौधों का संरक्षण करना भी होता है। हर पौधे के सामने पटीका भी लगाई गई जिस पर पौधे का नाम से साथ उनका औषधीय नाम भी लिखा गया ताकि पौधों की पहचान और उसका संरक्षण किया जा सके।

इस मौके पर  दुर्गा प्रसाद मिश्र चीफ सेक्रेट्री उ.प्र., अरुण कुमार सक्सेना, वन एवं पर्यावरण मंत्री उ.प्र. एवं  पवन सिंह चौहान, एमएलसी भी मौजूद थे।

*एल्डिको सौभगयम निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव  जो लोक भारती संस्था के अवध प्रांत के कोऑर्डिनेटर है एवं सौभायम चित्रांश संस्था से भी जुड़े हुए है, उन्ही के अथक प्रयासों के कारण आज सौभयम में वन मोहत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से एल्डिको सौभाग्यं ग्रीन बेल्ट में संपन्न हो पाया।*

आज के इस विशेष अवसर पर बिजेंद्र पाल सिंह– राष्ट्रीय संगठन मंत्री, गोपाल उपाध्याय– सह संगठन मंत्री, कृष्ण चौधरी– संपर्क प्रमुख एवं चंद्रभूषण तिवारी– केंद्रीय सदस्य जिनको पेड़ वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने अभी तक 9.5 लाख पौधों का वृक्षारोपण किया है, राजेश सिंह–सह संयोजक एवं राजेश श्रीवास्तव–सदस्य लोक भारती के साथ एल्डिको सौभाग्य निवासी, आरडब्ल्यूए के सदस्यों एवं अन्य सैकड़ों लोगों की उपस्तिथि में पौधारोपण कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

दुर्गा प्रसाद मिश्र ने सभी से अपील करी कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि पौधे ना सिर्फ हरियाली का प्रतीक है बल्कि जीवन दाता भी हैं। जिस प्रकार से बूंद बूंद से सागर बनता है ठीक उसी प्रकार से सभी के द्वारा एक एक पौधे लगाने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है एवं प्राकृतिक सौंदर्य भी बढ़ता है।

इसके साथ ही हम सभी से अपील करना चाहेंगे हर परिवार का प्रमुख अपने परिवार के सदस्यों की गिनती के अनुसार एक पौधा अवश्य लगाएं अगर यह लक्ष्य पूरा हुआ तो हमारे भारतवर्ष में एक ही बार में सवा सौ करोड़ पौधे लगाने का अभेद लक्ष्य पूरा जायेगा और भारत वर्ष को स्वर्ग बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।