3 ब्लूटूथ हेडफोन्स तारों के जंजाल से देंगे मुक्ति, म्यूजिक का मजा भी करेंगे दोगुना

# Technology

(www.arya-tv.com) मार्केट में अब ब्लूटूथ हेडफोन की बड़ी रेंज मौजूद है, जो लगातार बढ़ रही है। इसमें भी आपको नेकबैंड, ईयरपॉड जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे। खास बात ये है कि ब्लूटूथ डिवाइस के साथ तारों का जंजाल पीछे छूट जाता है। सबसे बड़ी बात, केबल खराब होने की चिंता खत्म हो जाती है। इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्लूटूथ हेडफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें कुछ तो बहुत सस्ते भी हैं…

1. Boat Rockerz 600
कीमत : 1,799 रुपए

गर आप अपना पहला वायरलेस हेडफोन खरीदना चाहते है तो बोट रॉकर्ज 600 एक अच्छा ऑप्शन है। बाजार में इस वक्त बिकने वाला ये सबसे सस्ता वायरलेस हेडफोन भी है। बोट एक भारतीय ब्रांड है और पिछले कुछ सालों में इसके कई प्रोडक्ट काफी मशहूर भी हुए हैं। ये ब्रांड ज्यादातर अपने वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर के कारण पसंद किया जाता रहा है, लेकिन इसका ये हेडफोन भी काफी पसंद किया जा रहा है। बोट रॉकर्ज 600 के बास लेवल अच्छे हैं। कम्फर्टेबल डिजाइन है। सिंगल चार्ज पर इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है।

2. Sony WH-CH710N
कीमत : 8,990 रुपए

10,000 से कम दाम में सोनी WH-CH710N भी काफी अच्छा ऑप्शन है। नाम लंबा और अजीब जरूर है, लेकिन ये वायरलेस हेडफोन कमाल का है। सोनी के इस वायरलेस हेडफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी दमदार बैटरी लाइफ है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसका बैटरी बैकअप 35 घंटे का है। इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर भी है। सोनी के इस हेडफोन में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन तो नहीं है, पर सोनी ने इसमें AI नॉइज कैंसिलेशन दिया है, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस वायरलेस हेडफोन पर आपको म्यूजिक सुनते वक्त एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसा ही फील होगा। इस वायरलेस हेडफोन को कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें डुअल माइक्रोफोन लगे हैं। जिससे आपकी आवाज कॉल्स के दौरान साफ सुनाई देती है। अगर आपको तेज म्यूजिक सुनना पसंद है तो सोनी WH-CH710N आपको पसंद आएंगे।

3. Sennheiser HD 458
कीमत : 8,490 रुपए

हेडफोन की दुनिया में सेनहाइजर का नाम काफी इज्जत से लिया जाता है। आमतौर पर सेनहाइजर के वायर्ड हेडफोन ही 10 हजार के आसपास मिलने शुरू होते हैं। हालांकि, सेनहाइजर HD 458, 10 हजार से कम दाम में बिकने वाला वायरलेस हेडफोन है। वैसे तो इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है पर कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्ट्ल पर सेनहाइजर HD 458 आपको 10 हजार से कम में मिल जाएगा। ऑडियो क्वालिटी के मामले में सेनहाइजर काफी पसंद किया जाता है। इस वायरलेस हेडफोन में भी बढ़िया नॉइज कैंसिलेशन मिलता है। 20 घंटे की बैटरी लाइफ जो अच्छी कही जाएगी, पर सेनहाइजर HD 458 डिजाइन के मामले में थोड़ा कम कम्फर्टेबल है। इसीलिए इसे खरीदने से पहले किसी दुकान पर जाकर इसका ट्रायल जरूर लें कि आपके कानों और सिर पर ये कितना कम्फर्टेबल महसूस होता है।