क्या खत्म होगा 38 सालों का इंतजार, एशिया कप के फाइनल में होगी भारत-पाक की टक्कर?

International

(www.arya-tv.com) श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का मुकाबला होना है। फैंस इस मुकाबले में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शहर में दो दिनों से मौसम ठीक नहीं है। बारिश की वजह से मुकाबले पर असर पड़ सकता है। शुक्रवार की शाम को भी कैंडी में बारिश हुई थी। इसकी वजह से पूरा मैदान को कवर करना पड़ा था। आज मैच के दौरान भी बारिश होने की पूरी संभावना है।

सुबह कैसा है कैंडी का मौसम?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर मौसम का अपडेट जारी किया है। अकरम ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैंडी में अभी कैसा मौसम है। इसमें साफ दिख रहा है कि बारिश हो रही है। हालांकि अकरम ने बताया कि मौसम साफ हो रहा है। इसके साथ ही वह स्टेडियम से करीब एक घंटे दूर हैं। लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसमान काले बादल से घिरे हुए हैं।

स्टेडियम के ऊपर काले बादल

कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भी काले बादल छाए हुए हैं। सुबह से ज्यादा बारिश तो नहीं हुई है लेकिन काले बादल फैंस को डरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पिच कवर नहीं है लेकिन मैदान के कई हिस्से में कवर डले दिख रहे हैं।

स्टेडियम पहुंचने लगे हैं फैंस

इस बीच भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंचने लगे हैं। इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। इसकी वजह से स्टेडियम हाउसफुल रहने की पूरी उम्मीद है। लेकिन अगर बारिश होती है स्टेडियम में पहुंचे फैंस के साथ ही दोनों देशों को लोगों को भी काफी निराशा होगी।