क्या भारत में आएगी कोरोना की चौथी लहर, एक्सपर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com) देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इसी बीच एक्सपर्ट ने कोरोना को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि देश में कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी, लेकिन सावधान रहने की जरूरज है।

कोरोना की तीन लहरे भारत के लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा चुकी है, वो समय देश अभी भी भूला नहीं है। इस बीच देश में कोरोना के रोजाना मामलों में आई तेजी ने एक बार फिर से लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्सपर्ट का कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।

देश में कोविड के 5,335 नए मामले आए सामने, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसके अलावा बुजुर्ग मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। बता दें कि ऐसे लोगों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है। एक्सपर्ट ने बताया कि कैसे कोविड मामलों में मौजूदा उछाल पिछली तीन लहरों से अलग हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक, वायरस का पैटर्न वही है जो 3 महीने पहले था। तब भी मामले उसी तरह बढ़ रहे थे। इस बार इन्फ्लुएंजा के डर से लोग अस्पतालों में जा रहे हैं और इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट हो रहा है। यही कारण है कि अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है। पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है।