आईपीएल से होगी TATA की विदाई? बीसीसीआई ने कर दिया बड़ा इशारा

# ## National

(www.arya-tv.com) दुनिया की सबसे बड़ी उद्योग समूह में से एक टाटा फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉन्सर है। हालांकि, 2023 सीजन के बाद उसके पास संभवत: स्पॉन्सरशिप नहीं रहे।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2024-2028 के लिए ‘टाइटल स्पॉन्सर अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रण’ (टेंडर) जारी करने की घोषणा की।

टाटा समूह के पास 2023 सीजन के अंत तक टाइटल स्पॉन्सरशिप था और बीसीसीआई ने अब इसके लिए नए टेंडर जारी किए हैं। टाटा समूह ने 2022 में उस समय के राजनीतिक तनाव के कारण चीनी मोबाइल निर्माता वीवो से जिम्मा संभाला था।

वीवो के प्रायोजन अधिकार को 2020 में वापस रोक दिया गया था जब भारत को चीन के साथ सीमा पार तनाव का सामना करना पड़ा था। ड्रीम इलेवन ने दो साल की अवधि के लिए वीवो की जगह स्पॉन्सरशिप ली थी, जबकि उसके बाद टाटा समूह मोर्चा संभाला था।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2024-2028 के लिए टाइटल स्पॉन्सर अधिकार प्राप्त करने के लिए टेंडर जारी किया गया है।

बीसीसीआई ने कहा- निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें, जिसमें पात्रता आवश्यकताएं, टेंडर को जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि शामिल हैं,

‘निविदा के लिए आमंत्रण’ (आईटीटी) दस्तावेज में निहित हैं, जो भुगतान की प्राप्ति पर उपलब्ध कराया जाएगा। 5,00,000 (केवल पांच लाख भारतीय रुपये) का गैर-वापसी योग्य शुल्क और कोई भी लागू वस्तु एवं सेवा कर।

आईटीटी दस्तावेजों को खरीदने की प्रक्रिया इस नोटिस के अनुलग्नक ए में सूचीबद्ध है। आईटीटी 8 जनवरी, 2024 तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।