आज पहली बार इकाना में खेलेंगे धोनी:LSG और CSK के बीच मैच

# ## Game Lucknow

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मैच है। इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी मैच खेलने उतरेंगे। धोनी मंगलवार शाम को लखनऊ पहुंच चुके हैं।

लखनऊ और चेन्नई IPL इतिहास में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। यह IPL का 45वां मैच है। इससे पहले सीजन के छठे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब चेन्नई 12 रन से जीती थी। चेन्नई की टीम मैच से पहले प्रैक्टिस भी करेगी।

धोनी का क्रेज, मैच के टिकट रेट बढ़ाए
धोनी के क्रेज के चलते LSG और CSK के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट कई गुना बढ़ा दिए हैं। शुरुआती मैचों में जो टिकट 349 रुपए का था। उसके रेट 1500 कर दिए हैं। इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है। जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपए का होता था उसके लिए 24000 रुपए देने होंगे।

लखनऊ को इकाना ग्राउंड पर पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच लो स्कोर था। RCB की टीम 126 रन बना सकी थी। जबकि LSG 108 रन पर सिमट गई।

धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है…
धोनी ने 2016 में टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि इकाना में पहला मैच 2018 में हुआ। वर्ल्ड कप 2019 के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लिया था। ऐसे में उन्होंने कोई भी बड़ा मैच इकाना में नहीं खेला।

चर्चा है कि धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में उनको खेलते देखने के लिए लखनऊ के दर्शक महंगे टिकट खरीदने को तैयार हैं। धोनी की फैन तमन्ना निगम बताती हैं कि वह अपने दोस्तों के साथ मैच देखने जाएंगी। इसके लिए 4 टिकट बुक कराए हैं। जो टिकट पहले के मैच में 650 में मिला था उसके लिए 2800 रुपए खर्च करने पड़े।

लखनऊ से ज्यादा समर्थक चेन्नई के दिखेंगे
कोहली की वजह से पिछले मैच में लखनऊ से ज्यादा दर्शक बेंगलुरू का सपोर्ट कर रहे थे। ऐसी ही कुछ स्थिति आज होने वाले मैच में हो सकती है। जहां धोनी और चेन्नई की टी-शर्ट से पूरा स्टेडियम भर सकता है। धोनी का क्रेज ही है कि 22 मई को हुए मैच के दौरान ही इकाना के बाहर धोनी के नाम वाली पीली टी-शर्ट की खूब बिक्री हुई।