पुंछ आतंकी हमले के बाद सैन्य सुरक्षा बढ़ी:हर 2KM पर मिलिट्री पुलिस के चैकपोस्ट होंगे

# ## National

(www.arya-tv.com) पुंछ आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सैन्य सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सेना के पीआरओ ले. कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आतंकी हमलों को रोकने और विफल करने के लिए कड़ी रणनीति तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार रोड ओपनिंग पार्टियों के क्लीयरेंस के बिना सेना के वाहनों का मूवमेंट नहीं होगा। इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।

वहीं सैन्य वाहनों के मूवमेंट के दौरान हर दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर मिलिट्री चैकपोस्ट बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि 20 अप्रैल को पुंछ के भट्‌टा दूरियां में आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

अब तक 225 से पूछताछ, मदरसे का मौलवी गिरफ्तार
पुंछ आतंकवादी हमले के सिलसिले में अब तक 225 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आरोपियों में से एक की पहचान निसार अहमद के रूप में हुई है, जिसने कबूल किया है कि वह और उसका परिवार हमले में शामिल थे। ये लोग पिछले 2-3 महीनों से आतंकवादियों की मदद कर रहे थे। हमले के लिए पाकिस्तान से भेजा गया गोला-बारूद और ग्रेनेड भी इन लोगों ने ही दिया था।

उधर, कश्मीर पुलिस के एसओजी ने पुंछ हमले में जम्मू के बटहिंडी से एक मदरसे के मौलवी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार इस मौलवी के पाकिस्तान के आतंकियों से लिंक पाए गए हैं।