लखनऊ विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर मौत, सात कर्मचारी पाए गए थे संक्रमित

Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान में विभागाध्यक्ष रह चुके सेवानिवृत्त शिक्षक प्रोफेसर एके शर्मा की कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुवार सुबह मौत हो गई। वह मेयो अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश ने बताया कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर वह वेंटिलेटर पर थे गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। बता दें कि एके शर्मा उन सात लोगों में से थे जो कोरोना संक्रमित हो गए थे।

संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके संपर्क में आने वाले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया था। वहीं विवि प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर तीन अप्रैल तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति मांगी है।

लविवि के एकसाथ सात शिक्षकों के कोरोना पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। ये शिक्षक संस्कृत विभाग, भौतिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, अंग्रेजी विभाग और जंतु विभाग के हैं। इन शिक्षकों के पॉजीटिव आने पर विवि परसिर में अफरातफरी का माहौल है। अभी हाल ही में लविवि में हुए एक भव्य कार्यक्रम में ये सभी शिक्षक शामिल हुए थे। इन शिक्षकों के संपर्क में कई शिक्षक व कर्मचारी रहते हैं।

सूचना मिलने पर कइयों ने अपनी जांच कराई है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने पत्र जारी कर इनके संपर्क में आए सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का नियम पालन करने की अपील की है। वहीं उन्होंने शासन को पत्र लिखकर विवि द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई को तीन अप्रैल तक जारी रखने की भी अनुमति मांगी है।

इस दौरान कैंपस में पढ़ाई नहीं होगी। गौरतलब है कि लविवि में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। छात्र बिना मास्क के ही परिसर व कक्षाओं में टहलते हैं। यहां तक कि कई शिक्षक व कर्मचारी भी बिना मास्क के ही परिसर में घूमते हैं। परिसर में लगी तमाम सेनिटाइजर मशीन खराब पड़ी हैं।