निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेंगे -पटेल

Lucknow
  • प्रदेश कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड की बैठक सम्पन्न
लखनऊ,09 अप्रैल। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के जिला व महानगर अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारी,वरिष्ठ नेताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल द्वारा की गई,जिसमें प्रदेश के करीब सभी जिलों की सहभागिता रही। बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की गई तथा इसमें और अधिक गति लाने के लिए प्रदेश संयोजक ने सभी को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा,कि साथियों इसी सदस्यता अभियान के माध्यम से ही हम लोग प्रदेश के सभी क्षेत्रों वर्गों तथा लोगों तक जाकर अपनी पार्टी का विचारधारा एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों एवं कार्यों को बता सकते हैं। सत्येंद्र पटेल ने कहा कि वर्तमान में देश-प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम आदमी ग्रस्त हो चुका है। महंगाई के नाम पर आम जनता त्रस्त है और बेरोजगारी से नौजवान परेशान हैं। किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है,उन्हें उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है तथा स्वास्थ्य विभाग खुद ही वेंटिलेटर पर है। सरकार केवल प्रचार करने करके अपनी वाहवाही लूट रही है और अस्पतालों से डॉक्टर एवं दवाइयां दोनों ही नदारद है। गरीब आदमी प्राइवेट अस्पताल के जाल में कोरोना काल से फंस कर रह गया है। सरकारी अस्पताल एवं संविदा कर्मियों के भरोसे चल रही है और इन लोगों ने करोनाकाल से ही काफी ईमानदारी से काम किया है,इसलिए हमारी पार्टी की मांग है कि इनको नियमित किया जाए। प्रदेश संयोजक ने कहा कि  इन सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है कि 2024 में अपने सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। उसे इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर के संगठन को मजबूत करते हुए 2024 के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वहीं,स्थानीय निकाय चुनाव में हमारी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले माह मई में उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं मिशन 2024 के लिए परिभ्रमण कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दिया है। बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव हरिशंकर पटेल ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष कल्पनाथ वर्मा,रजनीश पटेल,डॉ.संजय सिंह, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा,अवधेश सिंह,सुभाष पाठक, रामकिशोर वर्मा,संजय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता डॉ.केके त्रिपाठी,अजय सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष नंदन प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार ,कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा, प्रदेश सचिव मिथिलेश ठाकुर आदि नेता उपस्थित थे।