आज से लगवा सकेंगे कोविशील्ड वैक्सीन:प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग को मिली कोविशील्ड की 40 हजार डोज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  तीन माह बाद कोविशील्ड वैक्सीन की 40 हजार डोज प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। आज शुक्रवार से कोविशील्ड की वैक्सीन लगवा सकते हैं। लगातार मांग के बाद यह वैक्सीन प्रयागराज को मिली है। तीन माह से लोग कोविशील्ड की वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों का चक्कर लगा रहे थे। अब उन्हें आज से वैक्सीन लगाने की सुविधा मिलेगी। कोवैक्सीन की डोज तो पहले से ही मौजूद थी, वह वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगातार लगाई भी जा रही थी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डा. तीरथ लाल ने बताया कि ऐसे लोग जो वैक्सीनेशन नहीं करा पाए हैं या अभी तक उनका बूस्टर नहीं लगा है वह टीकाकरण केंद्र पर जाकर निश्शल्क लगवा सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कल से लगेगी वैक्सीन

बता दें कि अक्टूबर माह से ही प्रयागराज में काेविशील्ड की डोज खत्म हो गई थी। ज्यादातर लोगों को शुरूआती दिनों में पहली और दूसरी डोज कोविशील्ड की ही लगी थी, इसके बाद जब बूस्टर डोज लगवाने की बारी है तो यह वैक्सीन खत्म हो गई थी।

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. आशु पांडेय बताते हैं कि आज शुक्रवार को डफरिन (जिला महिला अस्पताल), बेली (तेज बहादुर सप्रू अस्पताल) और दारागंज के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में शनिवार से कोविशील्ड की डोज लगवाई जा सकती है।