एसजीपीजीआइ की ओपीडी में दिखाने के लिए अब 13 जनवरी से क्यों आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) की ओपीडी में मरीजों को दिखाने के लिए अब फिर से कोरोना जांच की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। इसके बगैर एसजीपीजीआइ की ओपीडी में अब कोई भी मरीज डाक्टरी परामर्श नहीं पा सकेगा। नई व्यवस्था 13 जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके बाद किसी भी मरीज को कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना ओपीडी में नहीं देखा जाएगा। संस्थान प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी कर दिया गया है। कई जगहों पर इस बाबत नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

इसके अलावा नए मरीजों को दिखाने के लिए आनलाइन पंजीकरण भी कराना होगा। इसके अतिरिक्त मरीजों के तीमारदार भी अंदर तभी प्रवेश कर पाएंगे, जब उनके पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट हो। उनकी रिपोर्ट भी 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इस नए नियम से सबसे ज्यादा दिक्कत दूर दराज के मरीजों को होगी, क्योंकि स्थानीय स्तर पर आरटीपीसीआर जांच कराने पर उन्हें 24 से 48 घंटे में रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद एसजीपीजीआइ आने तक में उनके 72 घंटे बीत सकते हैं। ऐसे में दोबारा कोरोना जांच कराने की मुश्किलों से जूझना होगा।