दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जो कभी भी गुलाम नहीं बना?

# ## International Lucknow National

(www.arya-tv.com) दुनिया के इतिहास कई महाशक्तियों ने दूसरों देशों को अपना उपनिवेश यानि कॉलोनियां बनाकर राज किया है. दूसरे मुल्कों को गुलाम बनाने वाले देशों में बिट्रेन, फ्रांस और पुर्तगाल जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आप उन देशों के बारे में जानते हैं, जो कभी किसी मुल्क का गुलाम नहीं रहे हैं. आज जानिए कौन से है वो मुल्क?

कभी गुलाम ना रहने वाले मुल्कों में अफ्रीकी महाद्वीप का मुल्क इथोपिया का नाम आता है. इथोपिया कभी किसी महाशक्ति का उपनिवेश नहीं रहा है.

इन देशों की फेहरिस्त में भारत के पड़ोसी मुल्क भूटान का नाम है. किसी विवाद में न रहने वाला भूटान कभी गुलाम नहीं रहा है.

भारत का एक और पड़ोसी मुल्क है, जो कभी गुलाम नहीं रहा है. इस देश का नाम नेपाल है. ब्रिटिश सल्तनत में भी नेपाल गुलाम नहीं रहा.

वर्तमान में बेहद कठिन हालातों से गुजर रहा अफगानिस्तान भी उन मुल्कों में शुमार रहा है, जो कभी दूसरे देश का गुलाम नहीं रहा है.

भारत के एक और पड़ोसी मुल्क चीन की बात करें तो वो भी कभी गुलाम नहीं रहा है. किसी पश्चिमी मुल्क का चीन उपनिवेश नहीं रहा है.

एक और एशियाई छोटा सा मुल्क थाईलैंड भी कभी गुलाम नहीं रहा है.

कभी गुलाम न रहने वाले मुल्कों में ईरान का नाम भी आता है. ईरान का इतिहास कभी गुलामी का नहीं रहा है.

इसके अलावा सऊदी अरब भी उन मुल्कों में है, जहां दूसरे मुल्कों का हस्तक्षेप रहा हो.