जब 15 की उम्र में एडल्ट साइट पर अपलोड हुई उर्फी जावेद की फोटो, जानिए क्या कहा परिवार वालों ने

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं हुई हैं। उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। कई बार उर्फी अपने इसी बोल्ड ड्रेस की वजह से वॉर्डरोब मैलफंक्शन का भी शिकार हुई हैं, जिसको लेकर वह काफी ट्रोल भी की जाती हैं। वहीं उर्फी अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना भी बखूबी आता है। इसी बीच उर्फी ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकार हर कोई हैरान है। उन्होंने बताया कि वह बेहद ही कम उम्र में स्लट शेम हो चुकी हैं।

उर्फी जावेद ने हाल ही में आरजे अनमोल और अमृता राव को दिए अपने इंस्टरव्यू में खुद के स्लट शेम होने की बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया, ‘ये लखनऊ का किस्सा है। उस वक्त मेरी उम्र महज 15 साल थी। मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था। उस वक्त ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप किसी लड़की के लिए लखनऊ जैसे शहर में पहनना बड़ी बात थी। वहीं लखनऊ में ऐसे टॉप मिलते भी नहीं थे। ऐसे में मैंने अपने एक टॉप को काटकर उसे बनाया था।’

उर्फी ने आगे बताया, ‘मैंने ये टॉप पहन कर फोटो क्लिक कराई और उसे फेसबुक पर अपलोड की थी। बस वहीं से किसी ने मेरी फोटो को लेकर एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी। जबकि ये एक सिंपल सा ट्यूब टॉप था। उसमें कुछ भी बुरा या गंदा नहीं था। लेकिन जब मेरी तस्वीर एडल्ट साइट पर डाल दी गई तब मुझे लोगों ने स्लट शेम किया। पूरी सिटी, पूरा टाउन, मेरा परिवार तक उसमें शामिल था। हर किसी ने मुझे ही दोष दिया और कहा कि ये क्या पहना है। सब तुम्हारी ही गलती है। एक तो लड़की हो कि तुमने यह पहना और उसके ऊपर तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि इसको पहनकर तुमने फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी।’