जब गोरखपुर आए जनरल बिपिन रावत, रीयल हीरो की एक झलक पाने घंटो लाइन में लगे थे लोग

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का हेलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना ने सभी को झकझोर दिया है।यह सूचना आने के साथ ही गोरखपुरवासियों की जनरल रावत से जुड़ी स्मृतियां ताजा हो गईं। सीडीएस बनने के बाद जनरल रावत एक साल पहले दो दिवसीय यात्र पर गोरखपुर आए थे और गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।

अगले दिन महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे और बच्चों को देश की संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया था। उन्होंने आगंतुक रजिस्टर पर टिप्पणी दर्ज कर संस्थापक सप्ताह समारोह की सराहना करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी थी। इस साल का संस्थापक समारोह अभी चल ही रहा है। इसी बीच आई उनके निधन की सूचना से सभी स्तब्ध हैं।

महराणा प्रताप संस्थापक सप्ताह समारोह में हुए थे शाम‍िल

जनरल बिपिन रावत तीन दिसंबर 2020 को दोपहर बाद 3.15 बजे गोरखपुर पहुंचे थे। एयरफोर्स परिसर से निकलने के बाद वह कूड़ाघाट स्थित जीआरडी परिसर गए थे और वहां करीब एक घंटे तक रहे। शाम को वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गुरु गोरखनाथ का दर्शन कराया था और मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया था।

अगले दिन जनरल रावत एमपी इंटर कालेज में आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह की शोभायात्र एवं उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक कविता के माध्यम से असफलता को चुनौती बताते हुए उसे स्वीकार करने और कमियों का पता लगाकर उसे दूर करने का संदेश दिया था।