चुनाव से पहले गहलोत के मंत्री ने ये क्या कह दिया, …चले जाओ बीजेपी को दे देना वोट, पढ़ें वायरल वीडियो की कहानी

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते नेताओं की बयानबाजी और तल्ख टिप्पणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी बीच गहलोत सरकार के आपदा राहतमंत्री गोविंद राम मेघवाल का एक वीडियाे सामने आया है। इसमें वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर बिफर पड़ते हैं।

उन्होंने समस्या बताने आए लोगों को गुस्से में यहां तक कह दिया कि अगर मुझसे नाराज हैं तो यहां से चले जाओ और भाजपा को वोट दे दो…बात खत्म। यह बात सुनकर वहां मौजूद लोगों में सन्नाटा पसर गया। दरअसल, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल के सरकारी बंगले पर उनकी विधानसभा क्षेत्र से किसान अपनी समस्याओं को लेकर आए थे।

इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री के समक्ष नाराजगी व्यक्ति की। इस बात पर मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने उन्हें सन्तुष्ट करने की अपेक्षा उल्टा लोगों पर ही भड़क गए। उन्होंने लोगों पर ही अपना गुस्सा निकाल दिया।

नाराज होकर चले जाओ… वोट बीजेपी को दे देना

जयपुर स्थित सरकारी बंगले में मंत्री गोविंद राम मेघवाल के यह बिगड़े बोल सामने आए हैं। इस दौरान उनकी विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने मंत्री के समक्ष खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के मुद्दे को लेकर नाराजगी व्यक्त की। किसानों ने कहा कि साढ़े चार महीने से हम आंदोलन कर रहे हैं।

लेकिन सरकार हमारी एक नई सुन रही है। इससे किसान नाराज है। इस पर मंत्री मेघवाल लोगों पर भड़क गए और उन्होंने यह तक कह दिया कि किसान अगर नाराज है तो, चले जाइए वोट बीजेपी को देना…बात खत्म। यह बात सुनकर वहां मौजूद लोगों में सन्नाटा पसर गया।

खाजूवाला और छतरगढ़ को बीकानेर में शामिल करना चाहते हैं किसान

नवगठित जिलों के दौरान खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल कर दिया गया। इसके कारण वहां के किसान और लोग विरोध कर रहे हैं। इन दोनों तहसीलों को वापस बीकानेर में शामिल करने को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं। इसको लेकर मंत्री गोविंद राम ने भी आश्वासन दिया कि उनकी मांग को लेकर जल्द घोषणा होगी।

इसके बावजूद अभी तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई है। उधर, आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के लोग विधायक गोविंद राम मेघवाल के पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। इस दौरान मंत्री गोविंद राम लोगों की बात सुनकर भड़क गए और उन्हें कहा कि नाराज होकर चले जाओ और वोट बीजेपी को दे देना।

विवादित बयानों के सुर्खियों में रहते हैं मंत्री मेघवाल

मंत्री गोविंद राम मेघवाल अपने विवादित बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई विवादित बयान दिए है। उन्होंने गत दोनों बयान दिया था कि 2024 के चुनाव में मोदी और शाह को हटाने के लिए कानून भी हाथ में लेना पड़ा तो, वे इसके लिए तैयार है। इससे पहले गोविंद मेघवाल ने लालकृष्ण आडवाणी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।