लखनऊ में ट्रेनिंग में आए 32 डॉक्टर हुए बीमार:होटल में खाने के बाद हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  राजधानी लखनऊ के गोल्डन ट्यूलिप होटल में 24 सितंबर से ठहरे 32 डॉक्टरों को फूड पॉइजनिंग की चपटे में आ गए। इन्हें डायरिया, पेट दर्द, बुखार और उल्टी की शिकायत हुई। अचानक से बड़ी संख्या में डॉक्टरों के बीमार होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में CMO ऑफिस के कंट्रोल रूम की तरफ से मेडिकल टीम गोल्डन ट्यूलिप होटल पहुंची। इस दौरान FSDA की टीम बुलाकर होटल से स्नैक आइटम समेत फूड और पानी के सैंपल भी उठाए गए। वही बीमार डॉक्टरों को दवाई और इंजेक्शन भी दी गई। कुछ डॉक्टरों को गंभीर हालत के चलते ड्रिप भी चढ़ाई गई।हालांकि राहत की बात रही कि किसी डॉक्टर को भर्ती नही कराना पड़ा।

5 दिनों का था ट्रेनिंग प्रोग्राम

दरअसल UPTESA यानी उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एसोसिएशन ने लखनऊ में 5 दिनों का ट्रेनिंग और कैम्प प्रोग्राम निर्धारित किया था। 24 सितंबर से सरकारी डॉक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत हुई, इस बीच डॉक्टरों के बीमार होने का सिलसिला शुरु हो गया। बुधवार को एक डॉक्टर को फीवर और डायरिया के लक्षण के चलते विवेकानंद पॉलीक्लीनिक ले जाया गया। कुछ देर भर्ती कर इलाज करने बाद फिर उन्हें वापस होटल ले आया गया।

होटल की जांच में मिली गंदगी

इस बीच गुरुवार सुबह का नाश्ता करने के बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते बीमार डॉक्टरों की संख्या 32 पहुंच गई। तेजी से हालात बिगड़ते देख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम से मेडिकल टीम होटल पहुंची।होटल में भी इलाज शुरू हुआ। इस बीच मौके पर FSDA और नगर निगम की सफाई और खाद्य निरीक्षक की टीम भी मौके पर पहुंची। जांच में किचन में गंदगी और कीड़े पाए गए।

ये डॉक्टर हुए बीमार –

डॉ. अनुश्री, डॉ.सबीहा सादिक, डॉ. कीर्तना पीजी, डॉ.स्वाति अहलूवालिया, डॉ.आकांक्षा वर्मा, डॉ.नेहा गुप्ता, डॉ.अपर्णा यादव,डॉ. शमिस्था, डॉ. ओइन्द्रिला, डॉ. ए. सैमुएल, डॉ.सांड्रा जॉनसन,डॉ. मधुरा भोंसले, डॉ.अस्मिता प्रसाद, डॉ.अदिति शर्मा, डॉ. गायत्री, डॉ.हिमाद्रि, डॉ.सिद्धार्थ, डॉ.निशांत, डॉ.सौम्यजीत साहा, डॉ.विकास शर्मा, डॉ.मोहित जून, डॉ.शमशेर बहादुर सिंह, डॉ. मानवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, डॉ.श्रीराम चंद्र मोहन, डॉ.एसबी सिंह, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ.सुरेंद्र गुप्ता, डॉ.पूनम मिश्रा, डॉ. राहुल कटियार, डॉ.शिखा सिंह, डॉ.मनीष मिश्रा