कोरोना काल में अनिल बंसल ने क्या किया खुलासा

Uncategorized

(www.arya-tv.com) कोरोना महामारी के समय पूरी देश की हालत बेहाल हो चुकी थी उस समय देश के अलग-अलग जगहों के समाजसेवियों ने लोगों की बचत का मदद की थी। दिल्ली के अग्रवाल समाज के प्रधान एवं समाजसेवी क्रूना अयोध्या स्वर्गीय अनिल बंसल की महामारी के दौरान समाज सेवा करते हुए देहांत हो गया था। उनके नाम पर एक मार्ग का अनावरण किया गया जिसका उद्घाटन पूर्वी दिल्ली के नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया।

वह अग्रवाल सभा लक्ष्मीनगर-शकरपुर के प्रधान थे। अब यमुनापार लक्ष्मीनगर मंगल बाजार मार्ग को अनिल बंसल मार्ग के नाम से जाना जाएगा। श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अनिल बंसल एक समाजसेवी होने के साथ-साथ एक बेहद ही नेक दिल इंसान थे। समाजसेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

बंसल को समाज एवं मानवता के प्रति उनके समर्पण भाव के लिए किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। कोरोना योद्धाओं को असल में सम्मान देने का काम किसी ने किया है तो वह निगम है। केजरीवाल सरकार सिर्फ बातें करती है। लेकिन उसने कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने में भी भेदभाव किया है जो कि जग जाहिर है।
00