आर्यकुल कॉलेज में फार्मेसी जागरूकता रथ यात्रा का हुआ स्वागत 

# Lucknow National

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में आज शुक्रवार को फार्मेसी जागरूकता रथ यात्रा का आगमन हुआ। आर्यकुल कॉलेज ने यात्रा से जुड़े तमाम महानुभावों व फार्मासिस्ट का स्वागत माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने यात्रा से जुड़े सभी फार्मासिस्ट का स्वागत करते हुए कहा कि फार्मेसी जागरूकता रथ यात्रा फार्मासिस्ट को उनकी सही पहचान दिलाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर के क्लिनिक पर उसका नाम लिखा होता है ठीक उसी प्रकार अगर दवा की दुकान पर फार्मासिस्ट का नाम लिखा होगा तो इससे लोग फार्मासिस्ट को जानेंगे और फार्मेसी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलेगी।

फार्मेसी जागरूकता रथ यात्रा फार्मालोक के कॉर्डिनेटर अमित झा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को फार्मेसी के बारे में जागरूक करना है। यह यात्रा प्रतिवर्ष फार्मेसी के जनक डॉ. महादेव लाल सर्राफ के जन्मदिवस 6 मार्च के उपलक्ष्य में आयोजित की जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि फार्मेसी के विद्यार्थियों को फार्मेसी के जनक के बारे में पढ़ना चाहिए। इस बार से फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसे नेशनल फार्मेसी एजुकेशन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस रथ यात्रा में प्रोफेसर आर. के. खान, प्रोफेसर डी.डी. संतानी, डॉ. संतोष कुमार वर्मा सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल के साथ अन्य शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।