यूपी का मौसम: मथुरा-वृंदावन में पारा 43°C पहुंचा, 20 दिनों के बाद भी बारिश का दौर थमता नजर आ रहा

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) यूपी में 20 दिनों के बाद बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को यूपी के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि, इसके बारिश में बदलने के आसार कम हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब अगर कोई बड़ा मौसमी उलटफेर नहीं हो हुआ, तो मानसून की बारिश ही यूपी को भिगोएगी।

मौसम विभाग ने अब गर्मी झेलने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। सोमवार को यूपी के 7 जिलों में बारिश हुई। लेकिन, इसके बावजूद मथुरा-वृंदावन का पारा 43°C को पार कर गया। इसके अलावा आगरा, झांसी और प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहे। इन शहरों में पारा 40°C के ऊपर दर्ज किया।

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया, “बंगाल की खाड़ी मे ‘मोचा’ तूफान भयंकर रूप ले रहा है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिन 8 से 11 मई तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, यूपी में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्ट यूपी के कुछ शहरों में बादल छाए रहेंगे। कानपुर, लखनऊ समेत कुछ शहरों में तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, आंधी-बारिश का अलर्ट नहीं है। ज्यादातर शहरों के अधिकतम पारे में वृद्धि होगी। मेरठ, कानपुर, बरेली, वाराणसी जैसे शहरों में जहां पारा 36°C से 38°C के बीच बना हुआ है। वहां पारा अब फिर से 40°C के करीब पहुंच जाएगा।

हालांकि, मोचा तूफान के चलते कई राज्यों में बारिश होगी। ऐसे में मई वाली गर्मी का असर यानी पारा 45°C क्रॉस नहीं करेगा। 11 मई के बाद फिर गर्मी में पारे के नए रिकॉर्ड बनाने की आशंका है।

यूपी में बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो आगरा, अलीगढ़, बरेली, बुलंदशहर, कुशीनगर, लखनऊ, शाहजहांपुर जिले में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा शाहजहांपुर और बुलंदशहर में 3 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में सोमवार दोपहर हुई बारिश का असर मौसम पर रहा। यहां पारा 37°C दर्ज किया गया।

बेमौसम बारिश का यूपी में सिलसिला 20 अप्रैल से शुरू हुआ था। इसके बाद से प्रदेश के लगभग सभी 75 जिलों में दो से तीन बार बारिश हुई है। 20 दिनों की इस अवधि में लखनऊ में 10 दिनों से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, कानपुर में भी करीब इतने ही दिन बारिश हुई है।