कोहरे से घिरी काशी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर नहीं आई एक भी फ्लाइट; वंदे भारत ट्रेन निरस्त

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी में ठंड का कहर जारी है। बुधवार की सुबह कोहरे की सफेद चादर लपेटे हुए रही। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण आम जन जीवन पूरी तरह बेहाल है। ठंड के सितम के बीच वाराणसी में स्कूलों में आज छुट्टी का आदेश जारी हुआ है। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम के आदेश पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है। ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

अभी तक नहीं उतर सका कोई विमान
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण अभी तक विमानों संचालन अभी तक शुरू नही हो सका। आलम यह रहा कि कोहरा और धुंध की वजह से एयरपोर्ट रनवे की दृश्यता सुबह 10:30 बजे तक 150 मीटर रही है। एयरपोर्ट पर विमानो का संचालन प्रारम्भ नहीं हो सका। विमानो के संचालन के लिए कम से कम 800 से 900 मीटर दृश्यता की आवश्यकता होती है।
आज निरस्त रहेगी नई वंदे भारत
कोहरे और ऑपरेशनल कारणों के चलते 22415/22416 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी। कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों के चलते ट्रेन निरस्त रहेगी।

ऐसा रहा मंगलवार का मौसम
मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कि सुबह 10 बजे सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जलाकर लोग आते जाते रहे। दोपहर बाद 12.30 बजे धूप हुई लेकिन हवा में नमी अ धिक रहने की वजह से धूप बेअसर रही। इधर शाम को भी गलन से किसी तरह राहत नहीं मिली। देर रात फिर से कोहरा छाने लगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से 7 डिग्री सेल्सियस कम होकर 16.6 पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि औसत से तीन डिग्री कम रहा।

इंडिगो के सात और स्पाइस जेट की एक उड़ान निरस्त

घने कोहरे के चलते मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो के सात और स्पाइस जेट की एक उड़ान निरस्त रहीं। वहीं, सात विमान दो से चार घंटे की देरी से एयरपोर्ट पहुंचे। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया दिल्ली का विमान चार घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस बंगलूरू का विमान ढाई घंटे, एयर इंडिया मुंबई का विमान डेढ़ घंटे, इंडिगो कोलकाता का विमान चार घंटे, इंडिगो हैदराबाद का विमान दो घंटे, अकासा एयर बंगलूरू का विमान साढ़े तीन घंटे और स्पाइस जेट जयपुर का विमान ढाई घंटे की देरी से पहुंचा।

उधर, इंडिगो की दिल्ली दो उड़ानें, मुंबई, बंगलूरू, लखनऊ, भुवनेश्वर, हैदराबाद और स्पाइस जेट दिल्ली की उड़ानें निरस्त रहीं।