गंगा में डूबकर युवा श्रद्धालु की मौत:ललिता घाट पर स्नान के बाद करना था विश्वनाथ दर्शन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे एक 18 साल के लड़के की गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई। श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित गंगा द्वार के पास में ललिता घाट पर यह हादसा हुआ। परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। लड़के की लाश देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

आज दोपहर में मंडुआडीह के सरकारीपुरा का निवासी रवि पटेल अपने चचरे भाई शुभम के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचा था। लेकिन, दर्शन पूजन से पहले इन्होंने गंगा स्नान की योजना बनाई। गंगा स्नान के लिए ललिता घाट पर पहुंचे

सीढ़ियों पर फिसला पैर

वहां पर घाट की सीढ़ियों पर नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया। रवि अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूबता रहा। चचेरे भाई को डूबता देख शुभम ने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर पहुंचे NDRF के जवानों, मल्लाहों और गोताखोरों की टीम ने रवि की काफी खोजबीन की। करीब दो घंटे बाद रवि की लाश मिली। तत्काल उसे लेकर गौदोलिया स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल लेकर लोग भागे, मगर वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बाबा दर्शन की इच्छा रही अधूरी

मारवाड़ी अस्पताल पहुंचे रवि के परिजनों में कोहराम मची हुई है। दशाश्वमेघ थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चचेरे भाई शुभम ने बताया कि रवि अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। आज गंगा स्नान के बाद बाबा दर्शन करने की इच्छा अधूरी ही रह गई।