आदमी नहीं जानवर हैं हम, पेशाब तक नहीं करने देते ये लोग; इरफान

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा के बीच महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया। रविवार रात 2.30 बजे महाराजगंज जेल से पुलिस टीम इरफान को लेकर कानपुर के लिए निकली। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह कानपुर कोर्ट पहुंचे। आगजनी मामले में आज सुनवाई होनी है। कोर्ट पहुंचने पर इरफान बोले- आदमी नहीं जानवर हैं हम। पेशाब तक नहीं करने देते ये लोग। यह कहते हुए इरफान कोर्ट में दाखिल हुए।

पत्नी ने CM को लिखा लेटर, कहा- 400 किमी से पेशी पर आते हैं; रीढ़ में दर्द है
सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने सीएम योगी को लेटर लिखा है। उन्होंने लिखा- इरफान 400 किमी दूर से पेशी पर आते हैं। इसकी वजह से उनकी रीढ़ में दर्द है। 20 किलो वजन भी कम हो गया है। उन्होंने इरफान को कानपुर जेल में शिफ्ट करने की मांग की है। साथ ही परिजन और उनके अधिवक्ता से मिलाई कराने की भी मांग की है। आरोप है कि इरफान के साथ इस तरह का व्यवहार करके उत्पीड़न किया जा रहा है।

पत्र में क्या लिखा है, अब इसे पढ़िए…
इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने रविवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, ”इरफान सोलंकी को 8 झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। साजिशन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए प्रशासन ने इरफान का कानपुर से महाराजगंज जेल ट्रांसफर कर दिया है।

यह भी बताया कि इरफान की दोनों किडनी में स्टोन हो गया है। रीड़ की हड्‌डी में दर्द बना रहता है। मुकदमों की तारीखें जल्दी-जल्दी पड़ती है। इसके चलते प्रत्येक तारीख पर 400 किमी. की यात्रा करके महाराजगंज से कानपुर कोर्ट पेशी पर आना पड़ता है।

इसके चलते उनका वजन भी 20 किलो कम हो गया है। इरफान सोलंकी पर जेल प्रशासन अमानवीय और जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है। यहां तक की इरफान के परिजनों और उनके वकील को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।”

इरफान को रमजान के महीने में कानपुर जिला कारागार में शिफ्ट करने की मांग की है। जो कि उनके मानसिक, शारीरिक और न्यायिक रूप से उचित होगा। संवेदनपूर्ण पत्र का संज्ञान लेते हुए राहत देने की मांग की है।

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर महिला का घर फूंकने वाले कांड को लेकर आठ मुकदमे दर्ज हुए थे। इरफान के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की तो इससे पहले इरफान ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर 2 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से इरफान सोलंकी जेल में हैं।

अखिलेश यादव के मिलते ही बदल दी गई थी जेल
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी से 19 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मिलने पहुंचे थे। इसके बाद ही इरफान पर एक बार और सरकार की सख्ती कहर बनकर टूट पड़ी। इरफान को दो दिन बाद ही 21 दिसंबर को कानपुर से महाराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया। जेल प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें 400 किमी दूर भेज दिया गया।