रामलला के दरबार पहुंचीं अनुराधा पौडवाल:रामायण मेला में ‘पायो जी मैंने ‘ भजन से लोगों का दिल जीता

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में रविवार को गायिका अनुराधा पौडवाल पहुंचीं। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमानजी के दर्शन किए। वह रामकथा पार्क में रामायण मेला में शामिल हुईं। यहां उन्होंने ‘रघुपति राघव राजाराम’ और गायत्री मंत्र गा कर लोगों की भाव-विभोर कर दिया। उनके भजन पर संत भी तालियां बजाते रहे। इसके साथ ही जब अनुराधा पौडवाल ने ‘जानकी वल्लभ जय सियाराम, जय रघुनंदन जय सियाराम’ भजन गाया, तो संत वाह-वाह कर उठे। उनके गाए ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो…’ पर भी खूब तालियां बजीं।​​

इसके बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा, “बहुत से धार्मिक स्थल हैं, जो हमें आकर्षित करते हैं। मगर, अयोध्या नगरी सबसे निराली है। मंदिरों की यह नगरी मन को ऊर्जा से भर देती है।” उन्होंने कहा, “जब भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएं तो उन्हें अपना भजन सुनाकर मैं खुद को धन्य समझूंगी। अयोध्या का कण-कण पावन है और संसार में फैली अशांति को दूर करने में यहां की पवित्रता बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह अनुभूति का विषय है। इसे सांसारिकता के तराजू से कतई नहीं समझा जा सकता है।”

अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या में हो रहे तेजी से विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ” अब अयोध्या को पूरा विश्व देख रहा है। अब यहां लोग आना चाहते हैं। इसके लिए सरकारें हवाई, रेल और सड़क यातायात से अयोध्या को जोड़ने में पूरी ताकत लगाए हुए हैं। यह पर्यटन के लिहाज से बेहतर है।”

उन्होंने कहा, “मैं पहले भी कई बार अयोध्या आ चुकी हूं। मगर, इस बार न केवल अयोध्या की सुंदरता बढ़ी है। बल्कि स्वच्छता भी खूब दिखाई दे रही है। इस बार देख कर लग रहा है कि वाकई अयोध्या लगातार बदल रही है। इससे पहले रामलला के दौरान पुजारी संतोष कुमार तिवारी और प्रेम तिवारी ने अनुराधा पौडवाल का भव्य स्वगत किया। हनुमानगढ़ी में भी पुजारी ने तिलक और प्रसाद से उनका स्वागत किया।”

‘राम के मंदिर का भूमि पूजन के समय पहुंची थी अयोध्या”

बता दें कि इससे पहले 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन किया था। उस दौरान अनुराधा पौडवाल अयोध्या में आई थी। उन्होंने रामलला का दर्शन कर राम मंदिर निर्माण कार्य पूरे होने के लिए प्रार्थना किया था। भगवान राम पर गए गीत रघुपति राघव राजाराम को लांच करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की थी। उसी दौरान भगवान राम का सुप्रसिद्ध गीत लांच किया था।