इन छुट्टियों में करिए अमृतसर की सैर, IRCTC लेकर आया टूर पैकेज

# ## Business

(www.arya-tv.com) पंजाब हमारे देश का एक ऐसा राज्य है, जो कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों से भरपूर है। पांच नदियों की यह धरती हमेशा से ही सैलानियों को लुभाती रही है। इसके अलावा पंजाब गुरु परंपरा और सिख धर्म का सबसे बड़ा और अहम केंद्र भी है। यह धरती गुरुनानक देव जी सहित कई संतों और स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि भी है। अगर आप इन छुट्टियों में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो, पंजाब का सबसे बड़ा शहर अमृतसर घूमने के लिए सबसे बेहतर जहगों में से एक हो सकता है।

टूर का कार्यक्रम

अमृतसर टूर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर होगी। सैलानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वर्ण शताब्दी एक्प्रेस द्वारा अमृतसर के लिए रावाना होंगे। अमृतसर पहुंचने पर यात्रियों को हटल में ठहराया जाएगा। होटल में कुछ देर आराम करके शाम को यात्री वाघा बॉर्डर जाएंगे। वाघा बॉर्डर से वापस यात्री होटल पहुंचेंगे।

अमृतसर के इस 1 रात और 2 दिनों वाले टूर पैकेज के लिए आपको 5,780 रुपए खर्च करने होंगे। इस पैकेज में आपको अमृतसर और वापसी का टिकट स्वर्ण शताब्दी में टिकट कराया जाएगा। ऑन बोर्ड ब्रेकफास्ट, रेलवे स्टेशन से एसी गाड़ी से ड्रॉप सर्विस, एसी रूम में ठहरने की सुविधा, भोजन की सुविधा और साइटसीन के लिए एसी गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी।