कोहली ने खिताब जीतने के बाद मोहम्मद शमी की मां के छुए पैर, कुछ ऐसे जीता फैंस का दिल

Game

 टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रविवार को जीत लिया. भारतीय टीम के खिलाड़ी जीत के बाद अपने परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान विराट कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया. कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात की. कोहली का इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. कोहली ने शमी की फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने खिलाड़ियों के परिवार से जुड़े लोग भी आए थे. टीम इंडिया के बॉलर शमी का भी परिवार पहुंचा था. भारत की जीत के बाद शमी ने अपनी मां को विराट से मिलाया. कोहली ने इस दौरान शमी की मां के पैर छुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शमी ने फाइनल मैच में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक विकेट लिया.

शमी का चैंपियंस ट्रॉफी में घातक प्रदर्शन –

मोहम्मद शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अहम साबित हुए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 मैचों में 9 विकेट झटके. शमी ने 41 ओवर फेंके. इस दौरान 233 रन दिए. शमी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैचों में 9 विकेट झटके हैं.