किसानों ​की हालत को देखने के लिए SDM पहुंचे गांव

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) गांव में पहुंचे एसडीएम ने वहां के तहसीलदार से किसान की खुदकशी की वजह जानने का प्रयास किया। खेतों में हुए नुकसान के बारे में भी दोनों अधिकारियों ने जानकारी की। प्रारंभिक जांच के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता की संस्तुति भी कर दी।

पहुंचा खुर्द निवासी धर्मदास ने दो दिन पहले जहर खाकर जान दे दी थी। परिजनों ने बताया था कि ओलावृष्टि में फसल को हुए नुकसान के चलते उसने जान दी थी। यह भी बताया था कि बीमार पुत्र के इलाज के लिए लाखों रुपये कर्ज लिया था। फसल नष्ट होने के चलते वह सदमे में था कि कर्ज कैसे चुकाएगा।

इसके चलते ही उसने जान दे दी। इसकी सूचना पर सोमवार को एसडीएम राजेश चंद्र और तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने अलग-अलग पहुंचा खुर्द पहुंचकर धर्मदास के मौत के कारणों की जांच की। साथ ही बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुई क्षति का भी जायजा लिया।