लखनऊ में फायरिंग:सीसीटीवी में कैद हुई घटना का वीडियो हुआ वायरल

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में शरारतीतत्वों ने मड़ियांव गांव में मंगलवार रात राम लीला का मंचन के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। रामलीला मैदान के चारो तरफ घूम-घूमकर दो बाइक पर सवार इन पांच युवकों के फायरिंग करने से हड़कंप मच गया। दबंगों की दहशत के चलते ड्यूटी पर तैनात जानकीपुरम थाना के सिपाही भी उनको पकड़ने के लिए आगे नहीं आए। बुधवार दोपहर सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला डीजीपी तक पहुंचने पर पुलिस सक्रिय हुई। डीजीपी के निर्देश पर जानकीपुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
घूम-घूम कर की फायरिंग, कमेटी ने दर्ज कराया मुकदमा
रामलीला कमेटी के नीरज गुप्ता ने बताया कि मड़ियांव गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में रामलीला का मंचन हर साल की तरह इसबार भी हो रहा था। मंगलवार रात 1.37 बजे मैदान के दो बाइक पर आए पांच युवकों ने घूम-घूम कर हवा में फायरिंग की। जिससे हड़कंप मच गया। फायरिंग के बाद कमेटी के लोग जांच पड़ताल कर ही रहे थे कि बाइक सवार दबंग दोबारा वापस लौटे और फिर फायरिंग की।
सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग, इलाके के दंबग की तलाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जानकीपुरम और मड़ियांव में दबगों के कई गुट सक्रिय है। यह लोग वर्चस्व कायम करने के लिए आए दिन मारपीट और फायरिंग करते रहते हैं। मंगलवार को इन्हीं में से एक गुट रुस्तम के गुट ने फायरिंग की। रूस्तम फायरिंग करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक फायरिंग करते हुए नजर आ रहे युवकों में रुस्तम और उसके साथी शामिल हैं। रामलीला कमेटी की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वीडियो वॉयरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस
बुधवार दोपहर बाद मड़ियांव गांव में रामलीला के दौरान हुई फायरिंग का वीडियो वॉयरल हो गया। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया व ट्विटर पर भी अपलोड कर दिया। जिसमें मड़ियांव गांव में हुई फायरिंग की घटना माहौल बिगाड़ने की नियत से किए जाने का दावा किया गया है। जिसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर जानकीपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।