- LDA, NAGAR NIGAM ,PWD, UPSIDC के अधिकारियों को नादरगंज की बुनियादी सुविधाओं ठीक करने के आदेश:मण्डलायुक्त
(www.arya-tv.com)शरद कुमार श्रीवास्तव बनाम स्टेट ऑफ यूपी व अन्य पी.आई.एल. में उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के आदेश को मानते हुए लखनऊ के मण्डायुक्त रंजन कुमार ने एलडीए,नगर निगम,पीडब्लूडी और यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों को नादरगंज की बुनियादी सुविधाओं ठीक करने के आदेश दिये हैं। जिसमें श्री रंजन ने साफ कहा है कि जल्द ही नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र और उससे जुड़ी सड़को को तक समय सीमा में ठीक करा दिया जाए साथ ही सीवेज व जल निकासी की व्यवस्था भी कराई जाए। जिससे आम जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में अक्षय त्रिपाठी ( उपाध्यक्ष )लखनऊ विकास प्राधिकरण , अजय द्विवेदी नगर आयुक्त , विजय कुमार पी0डब्लू0डी, मंसूर कटियार यूपीएसआईडीसी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।