आगरा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का नहीं मिला वीडियो, जानिए कहा भेजा जायेगा फोन

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) युवती से होटल में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित ब्लाक प्रमुख पर कानून का कड़ा शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस को उसके खिलाफ डिजिटल साक्ष्य मिल चुके हैं। युवती के जिस वीडियो से उसे ब्लैकमेल किया गया था, वह आरोपित के मोबाइल में नहीं मिला है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइल से वीडियो डिलीट किया गया है। इसलिए अब ब्लाक प्रमुख के मोबाइल को फोरेंसिक लैब में जांच को भेजा जाएगा।

बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली युवती के साथ रविवार शाम को ताजगंज क्षेत्र में होटल अमर यात्री निवास में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। उसने देर रात ताजगंज थाने में बाह ब्लाक प्रमुख लाल सिंह, उसके साथी जितेंद्र और देव के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपितों ने उसका अश्लील वीडियो मोबाइल से बना लिया था। इसको वायरल करने की धमकी देकर आरोपित उसके साथ दो बार सामूहिक दुष्कर्म कर चुके थे।

सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित के मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। उसका डाटा रिकवर कराया जाएगा। युवती का वीडियो मिलने पर वह अहम साक्ष्य बनेगा। इसके साथ ही युवती के साथ इंटरनेट मीडिया पर की गई चैट को भी साक्ष्य के रूप में शामिल किया जाएगा।

बढ़ाई जाएगी एससी एसटी एक्ट की धारा

पीड़िता खुद को अनुसूचित जाति की बता रही है। पुलिस ने उससे जाति प्रमाण पत्र मांगा है। जाति प्रमाण पत्र मिलने पर मुकदमे में एससी- एसटी एक्ट की धारा भी बढ़ा ली जाएगी। इसके बाद केस की विवेचना सीओ करेंगे।

बयान में एफआइआर की पुष्टि की

पुलिस ने मेडिकल के बाद युवती के कोर्ट में बयान कराए। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया कि युवती के बयान का अवलोकन कर लिया गया है। उसने अपने बयान में एफआइआर की पुष्टि की है। बयान दर्ज कराने के बाद युवती अपने भाई के साथ घर चली गई।

पुलिस ने ये जुटाए साक्ष्य

– होटल के सीसीटीवी फुटेज: होटल अमर यात्री निवास में रविवार को ब्लाक प्रमुख लाल सिंह और जितेंद्र युवती के साथ प्रवेश करते और निकलते दिख रहे हैं। फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैंं।

– होटल के रजिस्टर की एंट्री: होटल के रजिस्टर में ब्लाक प्रमुख के नाम से कमरा बुक था। उनकी आइडी के रूप में आधार कार्ड लगाया गया था।

– मोबाइल की चैट- ब्लाक प्रमुख ने युवती से वाट्सएप पर चैटिंग की थी। युवती के मोबाइल में यह सेव थी। इसे भी पुलिस ने विवेचना में शामिल किया है।

– मोबाइल की काल डिटेल- आरोपितों के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई जाएगी। इसमें घटना के समय उनकी मौजूदगी भी मजबूत साक्ष्य बनेगी।