कौन बनेगा करोड़पति 12 सेट से रिपोर्ट:केबीसी 12′ में देखने मिलेंगे कौन से बड़े बदलाव

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)28 सितम्बर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने को तैयार है। 20 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो में कोविड 19 महामारी के कारण कई बड़े बदलाव के अलावा पहली बार मुख्य लाइफलाइन ऑडियंस पोल को रिप्लेस कर ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाया जा रहा है। इस सीजन की टैगलाइन भी सेटबैक का जवाब कमबैक से रखा गया है ऐसे में शो की टीम भी पूरी मेहनत से इस मुश्किल घड़ी में शो के साथ कमबैक कर रही है। आइए जानते हैं कोरोना काल में कैसे शो की शूटिंग हो रही है और शूटिंग गाइडलाइन के तहत इस बार क्या बड़े बदलाव हुए हैं।

ऑडियंस पोल के बदले ‘वीडियो-ए-फ्रेंड’ लाइफलाइन

‘केबीसी’ सीजन 12 वर्तमान समय के लिए कुछ बदलावों के साथ आनेवाला हैं। महामारी के चलते शूटिंग गाइडलाइन का पालन कर रहे शो में इस साल लाइव ऑडियंस नहीं बुलाई जाएगी जिससे ऑडियंस पोल लाइफलाइन को ‘वीडियो-ए-फ्रेंड’ में बदला गया है। इसके अलावा तीन लाइफ लाइन – 50:50, विशेषज्ञ से पूछें और प्रश्न पलटें बरकरार रहेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हुए ये 5 बड़े बदलाव

  • सेट को किया गया री-डिजाइन- इस बारे में स्टूडियो नेक्स्ट के हेड इंद्रनील चक्रबोर्ती बताते हैं, “केबीसी के 12वें सीजन के लिए हमने जानबूझकर सेट को फिर से डिजाइन करने का फैसला किया ताकि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें। हम निश्चित हैं कि अमिताभ बच्चन का करिश्मा और प्रतियोगियों का दिलचस्प ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सफर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। यह शो कई मायनों में प्रतिष्ठित बना हुआ है और इस सीजन में भी काफी दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिलेंगे।”
  • सेट पर होंगे सिर्फ कंटेस्टेंट के घरवाले– हर बार कंटेस्टेंट का हौंसला बढ़ाने के लिए सेट पर जनता होती थी मगर इस बार महज हॉटसीट पर बैठने वाले प्रतिभागी के परिवार वाले ही होंगे। इनके लिए अलग से सेट में जगह बनाई गई है।
  • फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट शो में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट तक पहुंचने से पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतना होता है। हर साल इसमें 10 लोग एक बार में हिस्सा लेते थे मगर अब सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हर सीट के बीच दूसरी बनाई गई है। ऐसे में 10 के बजाय अब महज 8 लोग ही इसमें हिस्सा लेंगे।
  • अमिताभ से कंटेस्टेंट की बढ़ी दूरी– अमिताभ बच्चन पहले ही कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं जिसके बाद अब सेट पर अतिरिक्त सावधानी के साथ शूटिंग की जा रही है। इस बार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बिग बी की सीट को कंटेस्टेंट्स से ज्यादा दूरी पर बनाया गया है।