सब्जियां हुई दो गुना महंगी:बारिश के चलते बढ़े सब्जियों के दाम, उत्पादन में आयी भारी कमी

# ## UP

(www.arya-tv.com) पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का असर सबसे अधिक सब्जियों पर पड़ा है। बारिश के चलते सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। दूसरे राज्यों से आने वाले सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। साथ ही स्थानीय स्तर पर मंडी में आने वाली सब्जियों की आवक भी घट गई है। रोग, कीट के चलते सब्जियों के उत्पादन में गिरावट आई है। इसलिए सब्जियों के दाम 2 गुना बढ़ गए हैं। वहीं सब्जियों पर छाई महंगाई की मार ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।

मंडी में सब्जियों का आवक कम

देश के कई प्रदेशों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। बारिश से सब्जियां खराब हो गई हैं। दूसरी और स्थानीय स्तर की सब्जियों पर भी मौसम की मार पड़ी है। बारिश के चलते तुरई, लौकी, करेला, भिंडी, बैंगून, पालक, फूलगोभी, टमाटर, हरी मिर्च, खीरा, आदि फसलों पर बारिश का असर देखा जा रहा है।

रोग के प्रकोप के चलते सब्जियां हो रही खराब

रोग, कीट का प्रकोप से पैदावार घट गई है। जो फल लग रहा है वह खराब हो रहा है। इसी कारण मंडी में सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है। इसी कारण हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है। अयोध्या सब्जी मंडी में थोक कारोबार करने वाले जसवंत कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सब्जियों का आवक मैं भारी कमी दर्ज की गई है। 20 से ₹25 किलो बिकने वाली मूली 50 से 60 किलो बिक रहा है, इसी प्रकार तोरई, लौकी, भिंडी करेला समेत 20 से ₹30 प्रति किलो का इजाफा हुआ है।

रसोई का बजट बिगाड़ नहीं सब्जियां

रसोई का बजट बिगड़ गया है। जो लोग पहले एक सप्ताह की एक साथ सब्जी खरीदते थे, वह अब दो दिन की सब्जी खरीद रहे हैं। सब्जी लेने पहुंचे नीरज दुबे ने बताया कि जो सब्जियां 20 से 30 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी अब वह 40 से 60 रुपये में मिल रही है।

बारिश से फसलों की पौध प्रभावित

क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती की जाती है। सब्जी उत्पादकों ने सर्दियों के लिए फूल गोभी, पत्ता गोभी, मूली, गाजर, शलजम, टमाटर आदि की पौध तैयार कर ली गई है। बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है। इससे सब्जियों की पौध प्रभावित हुई है। इससे सब्जियों उत्पादकों को नुकसान बताया जा रहा है। राघव मौर्य का कहना कि बारिश से पौधे खराब हो रहे है। सब्जी उत्पादक संजय सिंह ने बताया कि सब्जियों की खेती पर बारिश का असर पड़ा है। रोग और कीट का प्रकोप बढ़ गया है। इससे सब्जियों का फल खराब हो रहा है। मंडी में सब्जियों की सप्लाई कम हुई है।

 भिंडी, तोरई, लौकी के भावों में जोरदार उछाल आया

टमाटर 40 रुपए किलो, गोभी 40 रुपए किलो,बैंगन 40 रुपए किलो, मिर्च 80 रुपए किलो,भिंडी 40 रुपए किलो, लौकी 30 रुपए किलो, मूली 60 रुपए किलो,कद्दू 40 रुपए किलो, मेथी 45 रुपए किलो, अदरक 80 रुपए किलो, धनिया 100 रुपए, पालक 60 रुपए किलो आदि।