काशी में PM मोदी:रुद्राक्ष सेंटर में TB दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे, 30 देशों के प्रतिनिधि सुनेंगे

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे चुके हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम योगी ने उनकी अगवानी की। शुक्रवार को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वर्ल्ड क्लास इनडोर स्टेडियम समेत 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। काशी में पीएम का स्वागत खास जरदोजी अंगवस्त्रम् और मेटल की बनी चतुर्भुजी दुर्गा की मीनाकारी प्रतिमा देकर किया गया।

शिलान्यास-लोकार्पण का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होगा। इससे पहले पीएम TB दिवस के शिखर सम्मेलन के मंच पर पहुंचे हैं। ‘वन टीबी-वन नेशन’ समिट के नाम से यह सम्मलेन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसमें 30 देशों के प्रतिनिधि पीएम मोदी को सुनेंगे।

अपडेट्स…

  • सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि काशी पीएम की कर्मस्थली है। जी-20 देशों का नेतृत्व भारत कर रहा है। 2030 तक टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया था।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम का वेलकम किया। उन्होंने भातर में टीबी से जुड़े आंकड़े बताएं।
  • पीएम मोदी ने कन्वेंशन सेंटर में समिट से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनके साथ हैं।
  • टीबी मुक्त पंचायत पहल की शुरुआत
    TB दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी टीबी मुक्त पंचायत पहल के साथ टीबी निवारक उपचार (TPT) प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। यह पूरे देश में लागू होगा। साथ ही, टीबी के लिए परिवार केंद्रित केयर मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट- 2023 भी जारी करेंगे। टीबी के इलाज में बेहतर काम कर रहे राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को सम्मानित करेंगे।
  • 1- रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी
    पहले चरण में रोप-वे की लंबाई 3.8 किलोमीटर है। रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी। वाराणसी स्टेशन से गोदौलिया तक 3.8 किलोमीटर लंबाई वाला यह रोप-वे सड़क से 50 मीटर यानी 164 फीट की ऊंचाई पर दौड़ेगा। यह 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इस पर 644 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक केबल कार में 10 पैसेंजर सवार होंगे। एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानी 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ-जा सकेंगे। रोप-वे का संचालन 16 घंटे होगा। भूमि अधिग्रहण, तार और पाइप शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।

    2- दुनिया के दो देश में अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे, वाराणसी तीसरा
    रोप-वे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (NHLPL) मिलकर करेंगी। NHLPL के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि भारत विश्व में तीसरा देश और वाराणसी भारत का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी बोलीविया के लापाज और मैक्सिको सिटी में अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जा रहा है।