वाराणसी में कोरोना की दस्तक, 2 की पहचान, सैंपल भेजे गए लैब

# ## Varanasi Zone

देशभर में नए वेरिएंट के साथ कोरोना की दस्तक ने एक बार फिर हलचल बढ़ा दिया है.  लोग अपनी देखभाल के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच वाराणसी में भी कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज मिले जो अभी होम आइसोलेशन पर है. जानकारी मिलने तक उनका स्वास्थ्य पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण में है. इसके अलावा वाराणसी के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में कोरोना के जांच के लिए अलग से केंद्र बनाया गया है, जहां के सैंपल सीधा BHU लैब पहुंचेंगे.

वाराणसी जनपद में कोरोना के 2 मरीज
वाराणसी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  बातचीत में बताया कि – वाराणसी में अभी कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं, जो BHU – IMS स्थित लैब में कार्य करने वाले जूनियर डॉक्टर बताए जा रहे हैं. फिलहाल वह होम आइसोलेशन पर है और उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है. इसके अलावा अब वाराणसी के सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच के लिए अलग से केंद्र बनाया गया है, जहां के सैंपल सीधा BHU स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब पहुंचेगा. लोगों से भी अपील की गई है कि वह पैनिक ना हो लेकिन अपने स्वास्थ्य और साफ सफाई को लेकर विशेष ख्याल रखें. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन आएगी उसका पालन कराया जाएगा.

हर स्थिति पर रखी जा रही पैनी नजर
वाराणसी के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि – कोरोना से संबंधित हर एक विषय पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और आगे आने वाले समय में अगर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी की जाती है, तो उसका भी पालन कराया जाएगा. लोगों से अपील की गई है कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर, खानपान और साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें. कोरोना से किसी भी प्रकार का भ्रम जैसी स्थिति न होने दें.