गोरखपुर में आया 34 हजार कोविशील्ड वैक्सीन:रविवार को हर PSC पे लगेगा आरोग्य मेला

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में अब कोविड- वैक्सीनेशन का सिलसिला तेज हो जाएगा। जिला अस्पताल पे 34000 कोविशील्ड वैक्सीन आ गया है। पिछले 1 महीनों से वैक्सीनेशन के रुके सिलसिले को अब फिर से शुरू कर दिया जाएगा। जिनको अब तक वैक्सीन नहीं लगा है। उन्हें अब कोविशील्ड का डोज दिया जाएगा, जिला अस्पताल के तरफ से हर PSC को वैक्सीन दिया जाएगा जहां PSC पर लोग जाकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

आरोग्य मेला के जरिया लगेगा वैक्सीन
गोरखपुर में कोविड वैक्सीन को लेकर डॉक्टर नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि ” कोविड का डोज खत्म हो गया था। फिर से 34,000 हजार नए कोविशील्ड वैक्सीन आए हैं। जिसे अब रविवार से हर PSC पर आरोपी मेला के जरिए छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। गोरखपुर में पिछले 7 महीनों में अब तक सिर्फ 16 लाख लोगों ही वैक्सीनेट हुए हैं। वही टोटल गोरखपुर में वैक्सीनेट हुए लोगों की संख्या अब तक 90,71663 है। छूटे हुए लोगों को भी जल्द ही वैक्सीनेट कर दिया जाएगा।

आशा लोगों को प्रेरित कर लाएंगे वैक्सीन सेंटर
रविवार से PSC पर लगने वाले आरोग्य मेले में हर गांव की आशा एक लिस्ट तैयार करेंगे और जो लोग अब तक वैक्सीनेट नहीं हुए हैं। उन लोगों को प्रेरित करके वैक्सिंग सेंटर लाकर उन्हें वैक्सीनेट कराएंगे इसके लिए आशा गांव के हर घर जाकर वेरीफाई भी करेंगी। जिन लोगों का दूसरा डोज नहीं पूरा हुआ है। उन्हें भी 10 फरवरी तक आरोग्य मेले में लाकर वैक्सीनेट कराया जाएगा।