जोशीमठ में भारी बर्फबारी, मकानों को गिराने का काम रुका:दरारों से निकला पानी तपोवन टनल का नहीं

# ## National

(www.arya-tv.com) पिछले कई दिनों से भू-धंसाव के खतरे से जूझ रहे जोशीमठ में शुक्रवार सुबह सीजन की पहली बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी ने जोशीमठ के बाशिंदों की दहशत बढ़ा दी है। बर्फबारी के चलते खतरनाक घरों को गिराने का काम शुक्रवार को रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को भी जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

उधर राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) की प्राइमरी टेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड में भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ की जेपी कॉलोनी की दरारों से निकलने वाला पानी तपोवन की NTPC की सुरंग के पानी से अलग है।

जोशीमठ से आज के अपडेट्स…

  • बारिश और बर्फबारी के चलते होटल और खतरनाक घरों को गिराने का काम रोक दिया गया है।
  • डिजास्टर मैनेजमेंट सेक्रेटरी डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक पिछले 3 दिनों से दरार में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
  • जेपी कॉलोनी के पास एक भूमिगत चैनल से पानी का डिस्चार्ज फिर से बढ़कर 150 लीटर प्रति मिनट हो गया है।
  • 849 घरों में दरारें रिकॉर्ड हुई हैं, जबकि 259 प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में भेज दिया गया है।
  • NTPC प्रोजेक्ट को बताया है जोशीमठ संकट का कारण
    NIH की यह रिपोर्ट इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि जोशीमठ के धंसने की वजह NTPC की तपोवन-विष्णुगढ़ पनबिजली परियोजना को बताया गया था। आरोप ये भी थे कि 2 जनवरी को प्रोजेक्ट का भूमिगत चैनल फट गया, जिससे लगातार पानी बहता रहा है।