तवांग झड़प पर US का बयान, कहा- खुशी है तनाव जल्द खत्म हो गया, हम भारत के साथ

## International

(www.arya-tv.com) भारत और चीन के बीच तवांग झड़प को लेकर अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान आया है। इस झड़प पर अमेरिका ने कहा, हमें खुशी है कि भारत और चीन के बीच तवांग सेक्टर में हुई झड़प जल्द खत्म हो गई। हम भारत के साथ हैं।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी पैट राइडर ने कहा, चीन उकसावे की कार्रवाई करता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें खुशी है कि भारत और चीन के बीच हुई तवांग में झड़प जल्द खत्म हो गई।

पेंटागन ने कहा कि अमेरिका ने देखा कि चीन LAC के आस-पास सेना जुटा रहा है और मिलिट्री इंफ्रास्ट्रचर बना रहा है। हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारत के प्रयासों का पूरा समर्थन करेंगे। हम अपने मित्र देशों की सुरक्षा सुनिश्चित करते रहेंगे। मंत्रालया के तरफ से कहा गया है कि भारत और चीन के बीच तनाव को कम करने के भारत के प्रयास का पूरा समर्थन करते हैं।

तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सेना के बीच 9 दिसंबर को हिंसक झड़प हुई थी। यह झड़प चीनी सेना की सोची समझी साजिश थी 300 चीनी सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने आ थे। चीनी सैनिकों के पास कंटीली लाठी और डंडे भी थे। लेकिन भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दे दिया था।