(www.arya-tv.com) अमेरिका के लास वेगास में एक परिवार का दावा है कि उसने अपने घर के पीछे एलियन को देखा, वह 8 फीट लंबा था। इस मामले में पुलिस ने भी जांच की है। परिवार का कहना है कि पहले आसमान में एक हरी रंग की रोशनी देखी, इसके बाद तेज धमाका हुआ और ऐसा लगा कि आकाश से नीचे कुछ गिरा हो।
एक रिपोर्ट के अनुसार तेज रोशनी के साथ धरती से कुछ टकराया, ऐसे लगा मानो बिजली गिरी या कोई एनर्जी आई हो। इसका असर महसूस हुआ था।
परिवार का दावा है कि इसके बाद लगा कि बहुत सारे कदमों की आहट आई, जब देखा तो वहां एक आठ फीट का गैर मानव था, जबकि दूसरा बड़ी सी मशीन के अंदर बैठा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि घबराए परिवार ने 911 पर कॉल किया और कहा कि उसने गैर मानव ( एलियन) को देखा है। परिवार ने बताया कि वे एलियन ही थे, जो बड़ी- बड़ी आंखों से परिवार को देख रहे थे। वे मानव नहीं थे, 100 फीसदी इंसान नहीं थे। ये घटना 1 मई की बताई गई है।
अब लास वेगास पुलिस ने इसका वीडियो जारी किया है। यह क्लिप एक पुलिस अधिकारी के बॉडी कैमरे के जरिए रिकॉर्ड हुई थी। इसमें आसमान में कुछ नीचे की तरफ आता देखा जा सकता है। वहीं अधिकारी ने बताया कि उसने और उसके एक साथी ने यह दृश्य देखा था।
अमेरिकन मेटियोर सोसाइटी के अनुसार, पूर्वी कैलिफोर्निया, नेवादा और उताह में कई लोगों ने भी फ्लैश देखने की सूचना दी। एक अन्य अधिकारी से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा कि मेरे पास सभी ने एक टूटता तारा देखा और अब ये लोग कहते हैं कि उनके घर के पीछे में एलियंस हैं।
हालांकि, परिवार के पिछवाड़े की तलाशी लेने पर अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। मामला बंद कर दिया गया, पुलिस ने घटना को निराधार बताया है।